Delhi Nursery Admission: आवेदन करने के लिए बच्चों के अभिवावकों को संबंधित स्कूलों से आवेदन फॉर्म लेकर अप्लाई करना होगा।
Delhi Nursery Admission 2025: दिल्ली के स्कूलों में नर्सरी समेत अन्य कक्षाओं में दाखिले अहम अपडेट है। आज यानी 20 दिसंबर 2024 को एडमिशन के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख है। इसलिए जो भी अभिवावक अपने बच्चों के दाखिले के लिए अभी तक आवेदन नहीं कर पाएं हैं, वो जल्द से जल्द आवेदन कर दें। आवेदन करने के लिए बच्चों के अभिवावकों को संबंधित स्कूलों से आवेदन फॉर्म लेकर अप्लाई करना होगा। दिल्ली के स्कूलों में दाखिले के लिए शिक्षा निदेशालय द्वारा 12 नवंबर, 2024 को शेड्यूल जारी किया गया था।
दिल्ली के स्कूलों में दाखिले के लिए दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने नवंबर में एडमिशन प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की थी। जिसके बाद 28 नवंबर को रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की गई थी। जिसमें यह तय किया गया था कि आवेदन करने की अंतिम तारीख 20 दिसंबर, 2024 होगी। 10 जनवरी को अंक प्रणाली के तहत आवंटित अंक बच्चों और अभिवावकों के लिए जारी किए जाएंगे।
दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों के दाखिले के लिए अलग से लिस्ट जारी की जाएगी। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) और वंचित समूह (DG) के छात्रों और विकलांग बच्चों के लिए 25 प्रतिशत सीटें आरक्षित हैं। जिसके लिए अलग से सूची जारी की जाएगी।
दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में केजी क्लास में दाखिले के लिए आयु सीमा 5 वर्ष निर्धारित की गई है। वहीं कक्षा 1 में दाखिले के लिए अधिकतम आयु सीमा 6 वर्ष होनी चाहिए। इसके अलावा नर्सरी में दाखिले के लिए छात्र-छात्राओं की आयु सीमा 4 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। उम्र की गणना 31 मार्च 2025 के आधार पर किया जाएगा।