शिक्षा

Top Medical College: नीट पास करने के बाद कहां लेंगे एडमिशन?…ये हैं भारत के टॉप मेडिकल कॉलेज

Top Medical College: आइए, जानते हैं ऐसे कुछ कॉलेज जिन्हें एनआईआरएफ रैंकिंग में अच्छी पोजिशन मिली है।

2 min read

Top Medical College: नीट यूजी परीक्षा का परिणाम आ चुका है। छात्रों को अब काउंसलिंग का इंतजार है। जल्द ही काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होने वाली है और छात्र अपनी पसंद का कॉलेज चुन सकेंगे। हालांकि, सीट अलॉट होना इतना आसान नहीं है। रैंक, सीटों की उपलब्धता, कट-ऑफ आदि कई ऐसी चीजें हैं जिनके आधार पर कॉलेज में दाखिला मिलता है। ऐसे में आइए जानते हैं देश के टॉप सरकारी और प्राइवेट मेडिकल कॉलेज कौन से हैं और उनकी रैंक क्या है।

आइए, जानते हैं ऐसे कुछ कॉलेज जिन्हें एनआईआरएफ रैंकिंग में अच्छी पोजिशन मिली है। वर्ष 2023 की बात करें तो निम्नलिखित कॉलेज और उनके रैंक इस प्रकार थे- 

  • ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेंस, दिल्ली – रैंक 1
  • पीजीआईएमआर – रैंक 2
  • क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर – रैंक 3
  • नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरोसाइंस – रैंक 4
  • जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, पुड्डुचेरी – रैंक 5
  • अमृत विश्व विद्यापीठम, कोयम्बटूर – रैंक 6
  • संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस – रैंक 7
  • इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, वाराणसी (आईएमएस-बीएचयू) – रैंक 8
  • कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज, मणिपुर – रैंक 9
  • श्री चित्रा तिरुनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी – रैंक – 10
  • मद्रास मेडिकल कॉलेज – रैंक 1

अगर टॉप सरकारी मेडिकल कॉलेजों (Top Government Medical College) की बात करें तो एम्स, जेआईपीएमईआर, मद्रास मेडिकल कॉलेज के अलावा केजीएमयू और एम्स जोधपुर का नाम लिस्ट में है। देश में 30 से ज्यादा सरकारी मेडिकल कॉलेज हैं जो नीट स्कोर के आधार पर एडमिशन देते हैं। वहीं प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों (Top Private Medical College) की बात करें तो सीमसी, डॉ. डी.वाई पाटिल कॉलेज ऑफ आर्युवेद एंड रिसर्च सेंटर, सेंट जॉन्स नेशनल एकेडमी ऑफ हेल्थ साइंसेस, श्री रामचंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च और केएमसी मैंगलोर के नाम इस सूची में आते हैं।

किन कोर्स में मिलेगा एडमिशन (Courses In Medical College)

नीट परीक्षा पास करने के बाद मेडिकल क्षेत्र के विभिन्न कोर्स में दाखिला पा सकते हैं। नीट रैंकिंग के अनुसार, एमबीबीएस के अलावा बीडीएस, बीएएमएस, बीएससी ऑनर्स नर्सिंग, बीयूएमएस आदि में से किसी कोर्स में दाखिला मिल सकता है। 

Also Read
View All

अगली खबर