शिक्षा

कैसे मिलता है देश के Top Pharmacy College में दाखिला? देनी होगी ये परीक्षा

Top Pharmacy College According To NIRF Ranking 2024: फार्मेसी के क्षेत्र में जामिया हमदर्द, दिल्ली टॉप पर रहा है। NIRF रैंकिंग में इस संस्थान को 84.01 स्कोर मिला है।

2 min read

Top Pharmacy College According To NIRF Ranking 2024: अगर आप भी फार्मेसी के क्षेत्र में जाना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की है। हाल ही में NIRF ने विभिन्न कॉलेज व विश्वविद्यालय के लिए रैंकिंग जारी की है। इनमें मेडिकल कॉलेज, आईआईटी, मैनेजमेंट आदि कई इंस्टीट्यूट शामिल हैं। ऐसे में हम आपको एनआईआरएफ रैंकिंग के आधार पर देश के टॉप फार्मेसी कॉलेज के बारे में बताएंगे।

कौन है टॉप फार्मेसी कॉलेज? (Top Pharmacy College)

नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क ने देश भर की यूनिवर्सिटी, कॉलेजों, मेडिकल संस्थानों, फार्मेसी संस्थानों आदि इंस्टीट्यूट की रैंकिंग जारी की है। फार्मेसी के क्षेत्र में जामिया हमदर्द, दिल्ली टॉप पर रहा है। NIRF रैंकिंग में इस संस्थान को 84.01 स्कोर मिला है। दिल्ली स्थित जामिया हमदर्द एक उच्च शिक्षण संस्थान है, जिसकी स्थापना 1989 में हुई थी। इसे विश्वविद्यालय का दर्जा प्राप्त है। 

फार्मेसी कोर्स की फीस  (Pharmacy College Fees) 

12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी/मैथ्स विषयों से पास छात्र ही बी फार्मा डिग्री या फिर डिप्लोमा फार्मा कोर्स में एडमिशन ले सकता है। कुछ कॉलेज बी फार्मा प्रवेश परीक्षा 2024 जैसे नीट, एमएचटी सीईटी, सीयूईटी, एपीईएएमसीईटी, टीएस ईएएमसीईटी, केसीईटी, जेईई मेन, केईएएम आदि के स्कोर पर भी दाखिला लेते हैं। किसी भी संस्थान से बी फार्मा का कोर्स करने के लिए करीब 6 लाख रुपये से लेकर 8 लाख रुपये तक की फीस लगती है। 

इन क्षेत्र में बना सकते हैं करियर 

  • ड्रग इंस्पेक्टर
  • फार्मासिस्ट
  • फार्मास्युटिकल अफसर
  • फार्मास्युटिकल मार्केटिंग
  • पैथोलॉजिकल लैब साइंटिस्ट
  • हेल्थ इंस्पेक्टर

ये हैं देश के टॉप 10 फार्मेसी कॉलेज (Top Pharmacy College) 

  • जामिया हमदर्द, नई दिल्ली
  • नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, हैदराबाद
  • बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, पिलानी
  • जेएसएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी, ऊटी
  • रासायनिक प्रौद्योगिकी संस्थान, मुंबई
  • जेएसएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी, मैसूर
  • पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़
  • मणिपाल कॉलेज ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेज, मणिपाल
  • नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, मोहाली
  • एसवीकेएम का नरसी मोनजी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, मुंबई
Also Read
View All

अगली खबर