UGC ने 2025 में बड़ा फैसला लेते हुए 2022 से पहले एक साथ ली गई दोहरी डिग्रियों (Dual Degree) को वैध घोषित कर दिया है। जानें क्या हैं नए नियम और किन शर्तों पर मान्यता मिलेगी।
Dual Degree UGC: University Grants Commission (UGC) ने छात्रों को बड़ी राहत देते हुए दोहरी डिग्री (Dual Degree) को लेकर अपने पुराने दिशा-निर्देशों में बदलाव किया है। अब 2022 से पहले एक साथ हासिल की गई दो डिग्रियों को भी वैध माना जाएगा, बशर्ते डिग्री प्राप्त करने की प्रक्रिया UGC के मानकों के अनुरूप हो।
13 अप्रैल 2022 को UGC ने एक नोटिफिकेशन जारी कर यह स्पष्ट किया था कि छात्र एक साथ दो डिग्रियां ले सकते हैं, लेकिन यह सुविधा सिर्फ उस तारीख के बाद से लागू मानी जाएगी। यानि 13 अप्रैल 2022 से पहले एक साथ ली गई डिग्रियों को अवैध माना गया था।
UGC की उस गाइडलाइंस के अनुसार, 13 अप्रैल 2022 के पहले अगर किसी छात्र ने एक साथ दो डिग्रियां ली हैं तो वे मान्य नहीं होंगी और न ही छात्र उसके आधार पर किसी तरह का बेनिफिट मांग सकते हैं।
UGC ने 3 अप्रैल 2025 को अपनी बैठक में इस पुराने नियम में बदलाव का निर्णय लिया। इसके बाद 5 जून 2025 को नई संशोधित गाइडलाइंस जारी की गई। अब नए नियमों के मुताबिक, अगर छात्र ने 13 अप्रैल 2022 से पहले भी दो डिग्रियां एक साथ ली हैं और वह UGC के मानकों का पालन करते हुए ली गई हैं, तो उन्हें मान्यता दी जाएगी।
UGC के अनुसार, एक साथ दो डिग्रियां लेने के लिए कुछ शर्तों का पालन जरूरी है।
दोनों पाठ्यक्रमों का समय आपस में टकराना नहीं चाहिए।
छात्र दोनों कोर्स फिजिकल मोड में कर सकते हैं लेकिन क्लास का समय अलग होना चाहिए।
एक कोर्स फिजिकल और दूसरा डिस्टेंस या ऑनलाइन मोड में भी किया जा सकता है।
इस संशोधन से उन हजारों छात्रों को राहत मिलेगी जिन्होंने 2022 से पहले ही एक साथ दो डिग्रियां पूरी की थीं और उन्हें मान्यता को लेकर चिंता थी। अब वे डिग्रियां भी वैध मानी जाएंगी, जिससे रोजगार और उच्च शिक्षा जैसे अवसरों पर कोई बाधा नहीं आएगी।