UGC NET PhD Admission: उत्तर प्रदेश के एक कॉलेज में दो साल पहले यूजीसी नेट पास हुए अभ्यर्थी भी पीएचडी में दाखिला ले सकेंगे। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मई 2025 है। यहां देखें अन्य डिटेल्स-
UGC NET PhD Admission: अगर आपने दो साल पहले UGC NET क्वालिफाई किया है और अब तक पीएचडी कोर्स में दाखिला नहीं ले पाए हैं तो निराश होने की जरूरत नहीं है। उत्तर प्रदेश के एक कॉलेज में दो साल पहले यूजीसी नेट पास हुए अभ्यर्थी भी पीएचडी में दाखिला ले सकेंगे। प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जूभय्या) राज्य विश्वविद्यालय (पीआरएसयू) एवं संबद्ध कॉलेजों में ये ऑप्शन दिया जा रहा है।
इससे पहले इसी साल नेट पास करने वाले अभ्यर्थियों के लिए एडमिशन का ऑप्शन दिया गया था। पीएचडी कोर्स में दाखिला पाना चाहते हैं तो ध्यान दे कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मई 2025 है। इस कॉलेज में पीएचडी कोर्स में दाखिला यूजीसी नेट के आधार पर होगा।
कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार सिंह ने कहा कि इस बार पीएचडी में दाखिला UGC NET Score के आधार पर होगा, जिसमें 70 प्रतिशत वेटेज नेट स्कोर का होगा और 30 प्रतिशत इंटरव्यू का। इसी की मेरिट पर पीएचडी में स्टूडेंट्स को एडमिशन मिलेगा। वहीं JRF पास छात्रों को वेटेज में सर्वाधिक फायदा मिलेगा।
यूजीसी नेट के आधार पर कैंडिडेट्स को तीन श्रेणी के लिए योग्य माने जाते हैं। ऐसे कैंडिडेट्स जिनका नेट पर्सेंटाइल अधिक होगा, वे श्रेणी 1 में होंगे। ऐसे कैंडिडेट्स जेआरएफ, सहायक प्रोफेसर के साथ पीएचडी दाखिले व फेलोशिप के लिए भी योग्य होंगे। वहीं सबसे कम पर्सेंटाइल वाले कैंडिडेट्स श्रेणी-3 में होंगे। ये सिर्फ पीएचडी दाखिले के लिए योग्य होंगे। पीएचडी में दाखिले के लिए तीनों श्रेणी के अभ्यर्थियों को इंटरव्यू देना होगा।
इस कॉलेज में पीएचडी में 24 विषयों में एडमिशन लिया जाएगा। कुल 24 विषयों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इनमें पुरातत्व एवं प्राचीन इतिहास, हिंदी, भौतिकी, वनस्पति विज्ञान, जीवविज्ञान, वाणिज्य, संस्कृत, समाजशास्त्र, राजनीतिक विज्ञान, दर्शनशास्त्र, भूगोल, रसायन, गणित, कृषि विस्तार, मृदा विज्ञान, कृषि अर्थशास्त्र, सामाजिक कार्य आदि शामिल हैं।