शिक्षा

क्या UGC NET पास करने से मिलेगी सरकारी नौकरी, अब तक नहीं जानते थे इस परीक्षा का महत्व?…यहां देखें 

UGC NET 2024: यूजीसी नेट परीक्षा के जरिए विश्वविद्यालयों व कॉलेजों में पढ़ाने वाले शिक्षकों की पात्रता तय की जाती है। लेकिन क्या यूजीसी नेट के दम पर युवाओं को नौकरी भी मिलती है? आइए, जानते हैं।

2 min read

UGC NET 2024: इस वर्ष करीब 9 लाख छात्रों ने यूजीसी नेट परीक्षा दी थी। परीक्षा रद्द होने के वजह से ये छात्र काफी परेशान हैं। इन 9 लाख छात्रों के लिए री-एग्जाम कराया जाएगा। एनटीए द्वारा यूजीसी नेट (UGC NET 2024) की नई डेट जल्द ही घोषित की जाएगी। यूजीसी नेट परीक्षा के जरिए विश्वविद्यालयों व कॉलेजों में पढ़ाने वाले शिक्षकों की पात्रता तय की जाती है। लेकिन क्या यूजीसी नेट के दम पर युवाओं को नौकरी भी मिलती है? आइए, जानते हैं।

क्या है नेट परीक्षा? (UGC NET Kya Hai) 

नेट का फुल फॉर्म है राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट) और जेआरएफ मतलब जूनियर रिसर्च फेलोशिप। यूजीसी नेट, जेआरएफ परीक्षा प्राइवेट व सरकारी नौकरी और विविध करियर ऑप्शंस का गेटवे कहलाता है। यूजीसी द्वारा नेट जेआरएफ परीक्षा की रूपरेखा तैयार की जाती है। वहीं इस परीक्षा का आयोजन एनटीए द्वारा किया जाता है।

कौन लोग देते हैं यूजीसी नेट (UGC NET Kon Deta Hai) 

यदि आप यूजीसी नेट परीक्षा (UGC NET Exam) देना चाहते हैं तो आपके पास मास्टर्स (PG) की डिग्री होनी चाहिए। पीजी के अंतिम साल में भी आप नेट परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। नेट परीक्षा के लिए कोई तय उम्र सीमा (UGC NET Age Limit) नहीं है। आप किसी भी उम्र तक नेट परीक्षा दे सकते हैं। हालांकि, जूनियर रिसर्च फेलोशिप परीक्षा देने के लिए कैंडिडेट की अधिकतम उम्र 31 वर्ष (अनारक्षित वर्ग) निर्धारित की गई है। वहीं आरक्षित वर्ग जैसे कि ओबीसी, एससी, एसटी समेत अन्य आरक्षित वर्गों के लिए अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी गई है।

कैसा होता है यूजीसी नेट का पेपर पैटर्न (UGC NET Paper Pattern)

यूजीसी नेट में दो पेपर होते हैं, पेपर-1 और पेपर-2। इन दोनों का ही सिलेबस अलग है। सिलेबस संबंधित किसी भी जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं। परीक्षा का पैटर्न नीचे देखें।

  • यूजीसी नेट प्रश्न पत्र सिर्फ 2 भाषाओं में मिलता है, अंग्रेजी और हिंदी
  • यूजीसी नेट पेपर 1 और पेपर 2, दोनों में बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) पूछे जाते हैं
  • यूजीसी नेट परीक्षा के लिए 3 घंटे मिलते हैं और पेपर कुल 300 अंकों के होते हैं 
  • यूजीसी नेट पेपर 1 में 100 मार्क्स के 50 सवाल और पेपर 2 में 200 मार्क्स के 100 सवाल पूछे जाते हैं 
  • दोनों प्रश्नपत्रों में हर सही जवाब के लिए कैंडिडेट को 2 अंक दिए जाते हैं 
  • गलत जवाब के लिए नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाती

परीक्षा में हुई गड़बड़ी को लेकर उठ रहे हैं सवाल 

यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नीट यूजी पेपर लीक (NEET UG Paper Leak) और यूजीसी नेट परीक्षा रद्द होने के बाद से छात्रों की रातों की नींद उड़ी हुई है। देश के दो सबसे बड़े एग्जाम में पेपर लीक होने से एनटीए की कार्यप्रणाली पर कई सवाल उठाए जा रहे हैं। नीट यूजी, यूजीसी नेट के बाद सीएसआईआर यूजीसी नेट (CSIR UGC NET) परीक्षा भी रद्द कर दी गई।

Also Read
View All
स्टूडेंट्स फ्री में कर सकेंगे NEET-JEE की तैयारी, ‘फिजिक्स वाला’ ऐप के साथ हुआ राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद का MOU, जानें क्या मिलेगी सुविधा

School Assembly News Headlines, Dec 11 2025: राहुल गांधी ने पीएम मोदी और गृह मंत्री से की मुलाकात, जापान में भूकंप का खतरा, जान लें देश की जरुरी खबरें

यूट्यूब के CEO Neal Mohan बने TIME के ‘CEO ऑफ द ईयर’, जानिए कितने पढ़े-लिखें है दुनिया के सबसे बड़े वीडियो प्लेटफॉर्म के कर्ता-धर्ता

IndiGo CEO Salary: कभी लोडिंग का काम करते थे पीटर एल्बर्स, आज करोड़ों में है सैलरी, एजुकेशन जानकर उड़ जाएंगे होश

महिलाओं के लिए भारत सरकार के साथ काम करने का मौका, हर महीने मिलेंगे 20 हजार रूपये, खाना-रहना भी फ्री

अगली खबर