UGC NET 2024: यूजीसी नेट जेआरएफ परीक्षा प्राइवेट व सरकारी नौकरी और विविध करियर ऑप्शंस का गेटवे कहलाता है। आइए, जानते हैं यूजीसी नेट परीक्षा के फायदे।
UGC NET Exam 2024: यूजीसी नेट इन दिनों काफी चर्चा में है। हाल ही में यूजीसी नेट की परीक्षा हुई थी लेकिन पेपर लीक के संकेत मिलने के कारण इसे रद्द कर दिया गया। खबरों में आने के बाद से सभी जानना चाहते हैं कि आखिर ये यूजीसी नेट है क्या और इसके क्या फायदे हैं। नेट का फुल फॉर्म है राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट) और जेआरएफ मतलब जूनियर रिसर्च फेलोशिप। यूजीसी नेट जेआरएफ परीक्षा प्राइवेट व सरकारी नौकरी और विविध करियर ऑप्शंस का गेटवे कहलाता है। यूजीसी द्वारा नेट जेआरएफ परीक्षा की रूपरेखा तैयार की जाती है। वहीं इस परीक्षा का आयोजन एनटीए द्वारा किया जाता है। आइए, जानते हैं यूजीसी नेट परीक्षा के फायदे।
यदि आप यूजीसी नेट परीक्षा (UGC NET Exam) देना चाहते हैं तो आपके पास मास्टर्स (PG) की डिग्री होनी चाहिए। पीजी के अंतिम साल में भी आप नेट परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। नेट परीक्षा के लिए कोई तय उम्र सीमा (UGC NET Age Limit) नहीं है। आप किसी भी उम्र तक नेट परीक्षा दे सकते हैं। हालांकि, जूनियर रिसर्च फेलोशिप परीक्षा देने के लिए कैंडिडेट की अधिकतम उम्र 31 वर्ष (अनारक्षित वर्ग) निर्धारित की गई है। वहीं आरक्षित वर्ग जैसे कि ओबीसी, एससी, एसटी समेत अन्य आरक्षित वर्गों के लिए अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी गई है।