UKPSC Exam Date: इन परीक्षाओं के अलावा अग्निशमन द्वितीय अधिकारी परीक्षा अब 9 फरवरी को आयोजित की जाएगी। साथ ही...
UKPSC Recruitment: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने परीक्षाओं की तारीखों को लेकर बड़ा अपडेट किया है। आयोग ने पहले से प्रस्तावित दो भर्ती परीक्षाओं की तिथियों में बदलाव किया है। पुलिस विभाग में उप-निरीक्षक नागरिक पुलिस, अभीसूचना, पीएसी और आईआरबी की मुख्य परीक्षा पहले से तय तारीख पर न होकर दूसरे तारीखों पर आयोजित की जाएगी। पहले यह परीक्षा 15 दिसंबर 2024 को होनी थी, जो अब 12 जनवरी 2025 को आयोजित की जाएगी।
इन परीक्षाओं के अलावा अग्निशमन द्वितीय अधिकारी परीक्षा अब 9 फरवरी को आयोजित की जाएगी। साथ ही उत्तराखंड सचिवालय और उत्तराखंड लेक सेवा आयोग में समीक्षा अधिकारीलेखा के पद के लिए प्रारंभिक परीक्षा 25 जनवरी को आयोजित की जाएगी। कई ऐसी भी परीक्षाएं हैं, जिनके तारीखों में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है।
यह खबर भी पढ़ें:-इंजीनियरिंग के इन कोर्सों में है सबसे ज्यादा पैसा
कई परीक्षाओं के तारीखों में बदलाव नहीं भी किया गया है। प्राविधिक शिक्षा विभाग की 18 व 19 जनवरी को परीक्षा आयोजित की जाएगी। साथ ही प्रधानाचार्य पॉलिटेक्निक की 30 मार्च, एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग की 17 अप्रैल, राज निर्वाचन आयोग के समीक्षा अधिकारी की 17 अप्रैल को परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही प्रवक्ता, राजकीय पॉलिटेक्निक की परीक्षा 22 फरवरी को आयोजित की जाएगी। इसके अलावा वन विभाग के लैंगिग अधिकारी की 18 मई को परीक्षा होगी। केमिकल इंजीनियरिंग की परीक्षा 30 मई को आयोजित की जाएगी।
यह खबर भी पढ़ें:-इन 5 मास्टर डिग्री को करने से भविष्य होगा उज्जवल