शिक्षा

Uniraj Result 2025: इन आसान स्टेप्स से चेक करें राजस्थान यूनिवर्सिटी BA BSCc के कई कोर्सों का रिजल्ट, Direct Link uniraj.ac.in

Uniraj: जिन कोर्सों का रिजल्ट घोषित किया गया है, उनमें BA इकोनॉमिक्स, BA इंग्लिश, BA जियोग्राफी, BSc फिजिक्स, BSc केमिस्ट्री, BSc मैथमेटिक्स समेत कई अन्य विषय शामिल हैं।

2 min read
Jun 10, 2025
Uniraj Result 2025(University Of Rajasthan)

University of Rajasthan: राजस्थान यूनिवर्सिटी(Rajasthan University) Uniraj छात्रों के लिए अहम अपडेट आ गया है। यूनिवर्सिटी ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के BA और BSc कोर्सों के पहले और तीसरे सेमेस्टर का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल हुए छात्र अब अपना परिणाम यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट result.uniraj.ac.in पर जाकर देख सकते हैं।

Uniraj: इन कोर्सों के लिए परिणाम हुए जारी


जिन कोर्सों का रिजल्ट घोषित किया गया है, उनमें BA इकोनॉमिक्स, BA इंग्लिश, BA जियोग्राफी, BSc फिजिक्स, BSc केमिस्ट्री, BSc मैथमेटिक्स समेत कई अन्य विषय शामिल हैं। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे जल्द से जल्द अपना रिजल्ट चेक कर लें ताकि आगे की पढ़ाई या दस्तावेजी प्रक्रिया समय पर पूरी की जा सके।

Uniraj Result 2025: Uniraj BA, BSc रिजल्ट 2025 ऐसे करें चेक

रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले https://result.uniraj.ac.in वेबसाइट खोलें।
वेबसाइट के होमपेज पर “BA/BSc 1st & 3rd Semester Results 2025” से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
अपना रोल नंबर और जन्मतिथि (या अन्य जरुरी जानकारी) दर्ज करें।
“Submit” बटन पर क्लिक करें।
स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिख जाएगा। इसे डाउनलोड करें और आगे के इस्तेमाल के लिए प्रिंट भी निकाल लें।

Uniraj: राजस्थान यूनिवर्सिटी के बारे में

राजस्थान यूनिवर्सिटी की स्थापना वर्ष 1947 में हुई थी। यह राज्य की सबसे पुरानी और प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटियों में से एक है, जो अंडरग्रेजुएट, पोस्टग्रेजुएट और रिसर्च प्रोग्राम्स की पढ़ाई करवाती है। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे भविष्य की जानकारी और अपडेट्स के लिए यूनिवर्सिटी की वेबसाइट www.uniraj.ac.in पर नियमित रूप से विजिट करते रहें।

Also Read
View All

अगली खबर