UP Board Result: बोर्ड ने स्क्रूटनी को लेकर भी नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यदि किसी छात्र को अपने अंक संतोषजनक नहीं लगते हैं, तो वे आंसर-शीट की पुनः जांच (स्क्रूटनी) के लिए आवेदन कर सकते हैं।
UP Board Scrutiny Form 2025: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने 25 अप्रैल 2025 को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए। इस वर्ष भी लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया। छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 93.87% रहा, जबकि छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 86.66% दर्ज किया गया। इस बार परीक्षाओं में कुल 13,27,024 छात्र और 12,18,791 छात्राएं शामिल हुई थीं। यूपी बोर्ड मुख्यालय से शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) डॉ. महेंद्र देव ने जानकारी दी कि हाईस्कूल परीक्षा में 11,49,984 छात्र सफल हुए, वहीं 11,44,138 छात्राओं ने सफलता हासिल की।
बोर्ड ने स्क्रूटनी को लेकर भी नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यदि किसी छात्र को अपने अंक संतोषजनक नहीं लगते हैं, तो वे आंसर-शीट की पुनः जांच (स्क्रूटनी) के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 19 मई 2025 निर्धारित की गई है।
सबसे पहले यूपीएमएसपी की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.inपर जाएं।
उसके बाद होमपेज पर "10वीं-12वीं स्क्रूटनी आवेदन लिंक" पर क्लिक करें।
मांगी गई जानकारी भरें और आवश्यक डाक्यूमेंट्स अपलोड करें।
निर्धारित फीस का भुगतान कर फॉर्म सबमिट करें।
आवेदन फॉर्म की एक कॉपी डाउनलोड कर सुरक्षित रखें।
उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम में इस बार कैदियों का प्रदर्शन छात्रों से बेहतर रहा है। इस बार के रिजल्ट में 105 में से 91 कैदियों ने इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की है। इसका पासिंग परसेंटेज 86% रहा। वहीं इस बार 12वीं की परीक्षा में 81.15% बच्चों ने सफलता पाई है। इस हिसाब से कैदियों का पासिंग परसेंटेज बच्चों से 5% ज्यादा रहा। वहीं दसवीं कक्षा की बात करें तो जेल से 94 कैदियों ने परीक्षा दी थी। इसमें से 91 में कैदी पास हुए हैं। कैदियों का पासिंग परसेंटेज 96 प्रतिशत है। 2020 में 83 प्रतिशत अभ्यर्थी पास हुए थे।