शिक्षा

इस सरकारी स्कूल के बच्चे ने बिना अटके सुनाया 26 का पहाड़ा, निरीक्षण पर पहुंची DM भी चौंक गईं

UP Government School News In Hindi: अमरोहा जिले के तारापुर प्राथमिक विद्यालय में डीएम निधि गुप्ता वत्स निरीक्षण के लिए पहुंची। यहां उन्होंने बच्चों से पहाड़ा और जोड़-घटाव के सवाल पूछे, जिस पर बच्चों ने बिना रुके सभी प्रश्नों के उत्तर दिए।

2 min read

UP Government School News In Hindi:सरकारी स्कूलों के बच्चों की कई ऐसी वीडियोज सोशल मीडिया पर आती रहती हैं, जिससे वहां की पढ़ाई और शिक्षकों पर सवाल उठाए जाते हैं। लेकिन इसके ठीक उल्ट सोशल मीडिया पर एक ऐसी घटना का जिक्र हो रहा है, जो तारीफ के काबिल है। दरअसल, उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले (Amroha District News) की डीएम निधि गुप्ता वत्स (IAS Nidhi Gupta Vats) शनिवार को तारापुर प्राथमिक विद्यालय के निरीक्षण पर पहुंची। यहां कक्षा तीन के बच्चे ने बिना रुके 26 का पहाड़ा सुना डाला। वहीं कक्षा दो के बच्चों ने जोड़-घटाव व बिना गलती के हिंदी के शब्द लिख दिए। बच्चों की इस होशियारी को देखकर डीएम बेहद खुश हुईं और उन्होंने विद्यालय के प्रधानाध्यापक को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करने की बात कही।

कक्षा 1 और 2 के बच्चों ने सुनाया 26 का पहाड़ा

बीते शनिवार दोपहर 12 बजे जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स और सीडीओ अश्वनी कुमार मिश्र अमरोहा ब्लॉक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय तारापुर पहुंचे। डीएम जब स्कूल पहुंची तो उन्होंने देखा कि यहां सभी स्टाफ मौजूद हैं। साथ ही जितने भी छात्र पंजीकृत थे (58 पंजीकृत छात्र) वे स्कूल में उपस्थित थे। इसके बाद डीएम निधि गुप्ता ने कक्षा 1 व 2 के बच्चों से पहाड़ा सुना। सभी बच्चों से डीएम ने जो सवाल किया, उसका उन्हें सही और सटीक उत्तर मिला।

स्कूल शिक्षकों द्वारा निरीक्षण के लिए पहुंची डीएम निधि गुप्ता वत्स को बताया गया कि कक्षा तीन के बच्चे को 45 तक पहाड़ा याद है। इस पर डीएम ने एक बच्चे से 26 का पहाड़ा पूछ लिया जोकि बच्चे ने बिना रुके सुना दिया। ये देखकर डीएम ने खुशी जाहिर करते हुए प्रधानाध्यापक गौरव कुमार को प्रशस्ति पत्र देने का आश्वासन दिया है।

शिक्षक पढ़ाने में दिखाएं दिलचस्पी 

इस दौरान डीएम ने स्कूल शिक्षकों से कहा कि वे बच्चों को पढ़ाने में दिलचस्पी दिखाएं। अच्छी शिक्षा मिलेगी तो बच्चे कमजोर नहीं होंगे। ऐसे में सरकारी स्कूलों के बच्चे भी भीड़ में अलग होने जैसा महसूस नहीं करेंगे। 

Also Read
View All

अगली खबर