शिक्षा

Viral Video: UPSC दे रही बेटी को नहीं मिली एंट्री, मां की हालत खराब, पिता फूट-फूटकर रोए, लोगों ने कहा-गलत है

Viral Video Of UPSC Aspirant: संघ लोक सेवा आयोग की प्रीलिम्स परीक्षा के गुरुग्राम केंद्र में एक छात्रा को देर से पहुंचने के कारण प्रवेश नहीं दिया गया। काफी कोशिशों के बाद भी उन्हें दाखिला नहीं मिला तो उनके माता-पिता निराश हो गए। छात्रा की मां बेहोश हो गई और वहीं पिता फूट-फूटकर रोने लगे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। 

2 min read

Viral Video Of UPSC Aspirant: संघ लोक सेवा आयोग की प्रीलिम्स परीक्षा के गुरुग्राम केंद्र में एक छात्रा को देर से पहुंचने के कारण प्रवेश नहीं दिया गया। काफी कोशिशों के बाद भी उन्हें दाखिला नहीं मिला तो उनके माता-पिता निराश हो गए। छात्रा की मां बेहोश हो गई और वहीं पिता फूट-फूटकर रोने लगे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

क्या है इस वायरल वीडियो में (Viral Video)

वायरल वीडियो (Viral Video) में बेटी की मां गेट पर बेहोश नजर आ रही हैं। वहीं पिता फूट-फूटकर रो रहे हैं। माता पिता को परेशान देखकर बेटी उन्हें समझाती है कि वे दूसरी बार परीक्षा दे देगी। बेटी कहती है, “पापा ऐसा क्यों कर रहे हैं। पानी पीजिए, हम अगली बार परीक्षा दे देंगे”। बेटी के इतना कहने के बाद पिता कहते हैं, “हमारा एक साल गया बाबू।’ इसके बाद बेटी उनसे कहती है, “कोई बात नहीं, उम्र कहां निकली जा रही। खुद को संभालिए!” इस वीडियो को X अकाउंट पर @333maheshwariii के आईडी से शेयर किया गया है।

X यूजर साक्षी इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखती है, “उस माता-पिता की हालत जो अपनी बेटी के साथ उसे UPSC Prelims परीक्षा केंद्र पर छोड़ने आए थे क्योंकि उनकी बेटी को देर से आने के कारण प्रवेश नहीं दिया गया। परीक्षा 9:30 बजे शुरू होती है और वे 9 बजे केंद्र पर पहुंच गए थे। लेकिन गुरुग्राम के सेक्टर 47 स्थित एसडी आदर्श स्कूल के प्रिंसिपल ने उन्हें प्रवेश नहीं दिया।

यूजर्स ने लिखी ये बातें (Viral Video Of UPSC Aspirant)

इस पोस्ट के वायरल होते ही कई यूजर्स इस घटना पर दुख जता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “बेटी एक बेहतरीन यूपीएससी कैंडिडेट होने का संकेत दे रही है। अपनी मां को ऐसी हालत में देखने के बाद भी वो पैनिक नहीं हुई।” वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि कई परीक्षा केंद्रों पर 9:25 में छात्रों को प्रवेश दिया गया। 

Published on:
22 Jun 2024 06:46 pm
Also Read
View All
यूट्यूब के CEO Neal Mohan बने TIME के ‘CEO ऑफ द ईयर’, जानिए कितने पढ़े-लिखें है दुनिया के सबसे बड़े वीडियो प्लेटफॉर्म के कर्ता-धर्ता

IndiGo CEO Salary: कभी लोडिंग का काम करते थे पीटर एल्बर्स, आज करोड़ों में है सैलरी, एजुकेशन जानकर उड़ जाएंगे होश

महिलाओं के लिए भारत सरकार के साथ काम करने का मौका, हर महीने मिलेंगे 20 हजार रूपये, खाना-रहना भी फ्री

CBSE Class 10 Exam Pattern Change: सीबीएसई कक्षा 10 के स्टूडेंट्स के लिए बोर्ड ने जारी किया नया पैटर्न, जान लिजिए कौन से बड़े बदलाव होंगे?

नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर: सरकारी पोर्टल बना सकेगा आपका रिज्यूमे, Microsoft का 2 करोड़ भारतीयों को AI सिखाने का प्लान

अगली खबर