शिक्षा

UPSC CSE: इन टॉपरों ने IAS को ठुकरा चुना IFS, यूपीएससी ने जारी की लिस्ट, यहां देखें

UPSC CSE Service Allotment: कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 में चयनित अभ्यर्थियों को सर्विस अलॉट कर दी है। किस अभ्यर्थी को कौन सा सर्विस अलॉट किया गया है, इसकी पूरी लिस्ट जारी कर दी गई है।

less than 1 minute read

UPSC CSE Service Allotment: कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 में चयनित अभ्यर्थियों को सर्विस अलॉट कर दी है। किस अभ्यर्थी को कौन सा सर्विस अलॉट किया गया है, इसकी पूरी लिस्ट जारी कर दी गई है। पहले 50 टॉपरों की बात करें तो सिर्फ दो को छोड़कर सभी की पसंद आईएएस थी। ऐसे में सभी को आईएएस सर्विस अलॉट किया गया। 18वीं रैंक पाने वाली वरदाह खान और 31वीं रैंक पाने वाले विष्णु कुमार को उनके प्रेफरेंस के कारण आईएफएस मिला। इसके अलावा 52वीं रैंक पाने वाली जयाश्री प्रधान और 62वीं रैंक पाने वाले अतुल त्यागी ने भी आईएएस सर्विस को ठुकरा कर आईएफएस चुना। 

ईशानी आनंद को IPS पद मिला

कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने कुल 883 अभ्यर्थियों को सर्विस अलॉट की है। 77वीं रैंक तक के जनरल कैटेगरी के किसी अभ्यर्थी ने आईएएस सेवा को प्रेफरेंस दिया है, तो उसे वही मिला है। 79वीं रैंक पाने वाली जनरल कैटेगरी की ईशानी आनंद को आईपीएस मिला है।

यूपीएससी ने किसे कौन सी सर्विस अलॉट की जानने के लिए देखें लिस्ट

आदित्य श्रीवास्तव ने किया था टॉप

बता दें, अप्रैल 2024 में यूपीएससी सीएसई 2023 परीक्षा का परिणाम जारी किया था। इसमें प्रथम रैंक के साथ लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव ने टॉप किया था। वहीं दूसरा स्थान अनिमेष प्रधान ने हासिल किया था और डोनुरु अन्या रेड्डी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया था। वहीं अब सभी अभ्यर्थियों के लिए सर्विस अलॉट कर दी गई है।

Also Read
View All

अगली खबर