शिक्षा

UPSC ESE PRE Result 2025 जारी, देखें पास हुए उम्मीदवारों के नामों की लिस्ट

UPSC ESE प्रीलिम्स परीक्षा 8 जून 2025 को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। आयोग ने जानकारी दी है कि सभी अभ्यर्थियों के अंक और परीक्षा की कट-ऑफ, चयन प्रक्रिया के पूर्ण हो जाने के बाद सार्वजनिक की जाएगी।

less than 1 minute read
Jun 21, 2025
UPSC ESE PRE Result 2025(Symbolic Image-Freepik)

UPSC: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा (ESE) 2025 के प्रीलिम्स का परिणाम जारी कर दिया है। जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इस बार यूपीएससी ने सफल उम्मीदवारों की रोल नंबर वाइज और नेम वाइज दोनों लिस्ट जारी की गई है। ये उम्मीदवार अब परीक्षा के अगले चरण, मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे, जो कि 10 अगस्त 2025 को आयोजित की जाएगी। मुख्य परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से लगभग एक सप्ताह पूर्व जारी किए जाएंगे। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय-समय पर वेबसाइट पर अपडेट चेक करते रहें।

UPSC ESE: कब हुई थी प्रारंभिक परीक्षा?

ESE प्रीलिम्स परीक्षा 8 जून 2025 को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। आयोग ने जानकारी दी है कि सभी अभ्यर्थियों के अंक और परीक्षा की कट-ऑफ, चयन प्रक्रिया के पूर्ण हो जाने के बाद सार्वजनिक की जाएगी।

UPSC: किन पदों पर होती है भर्ती?

UPSC की यह परीक्षा इंजीनियरिंग से संबंधित विभिन्न प्रतिष्ठित सरकारी सेवाओं में नियुक्ति के लिए आयोजित की जाती है, जिनमें शामिल हैं:

भारतीय रेलवे इंजीनियरिंग सेवा
भारतीय आयुध निर्माणी सेवा
केंद्रीय जल आयोग (सिविल)
केंद्रीय विद्युत यांत्रिकी सेवा
भारतीय रक्षा उपकरण सेवा
भारतीय कौशल विकास सेवा
भारतीय नौसेना वास्तुकला व समुद्री इंजीनियरिंग सेवा
गुणवत्ता आश्वासन सेवा (रक्षा उत्पादन)
निरीक्षणालय यांत्रिकी/विद्युत सेवाएं (ग्रुप 'A')

इन सेवाओं में चयनित अभ्यर्थियों को देश की विभिन्न रक्षा, निर्माण, जल, विद्युत् और बुनियादी ढांचे से जुड़ी सरकारी एजेंसियों में अधिकारी पदों पर नियुक्त किया जाता है।

Also Read
View All

अगली खबर