UPSC Interview : इंजीनियरिंग सेवा के लिए होने वाली मुख्य परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवार इस इंटरव्यू में शामिल होंगे। तारीखों की बात करें तो इंटरव्यू 7, 8, 9, 10, 14, 15...
UPSC Interview : संघ लोक सेवा आयोग यानी की UPSC कई विभागों के लिए अफसर रैंक की भर्ती के लिए परीक्षा लेता है। जिनमें इंजीनियरिंग सर्विसेज भी शामिल है। UPSC ने इंजीनियरिंग सर्विसेज एग्जाम 2024 के लिए इंटरव्यू का शेड्यूल जारी कर दिया है। जो भी उम्मीदवार UPSC ESE 2024 मेन्स एग्जाम में क्वालीफाई कर चुके हैं, वे आगे होने वाले इंटरव्यू राउंड में बैठेंगे। उम्मीदवार UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर इंटरव्यू के लिए अपना तय शेड्यूल देख सकते हैं। अक्टूबर और नवंबर महीने की कई तारीखों पर इंटरव्यू का आयोजन होना है।
इंजीनियरिंग सेवा के लिए होने वाली मुख्य परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवार इस इंटरव्यू में शामिल होंगे। तारीखों की बात करें तो इंटरव्यू 7, 8, 9, 10, 14, 15, 16, 17, 18, 21, 22, 23, 24, 25 अक्टूबर और नवंबर महीने के 4, 5, 6 नवंबर, 2024 को आयोजित किया जाएगा। इस इंटरव्यू प्रक्रिया को दो शिफ्टों में आयोजित किया जाएगा। सुबह 9 बजे से पहली शिफ्ट में इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा।
Personality Test या इंटरव्यू के लिए ई-समन पत्र जल्द ही UPSC जारी कर देगी। जो भी उम्मीदवार इस इंटरव्यू में भाग लेने वाले हैं, वे आयोग की वेबसाइट https://www.upsc.gov.in से इसे डाउनलोड कर सकेंगे। UPSC के मुताबिक उम्मीदवारों के लिए तय किए गए Interview Date में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया जाएगा।