IPS Varun Kumar: वरुण कुमार ने अपने एक पोस्ट के जरिए आरोप लगाया कि उनके परिवार के सदस्यों को एक विशेष पार्टी के सदस्यों द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर निशाना बनाया जा रहा है और उनके साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है।
IPS Varun Kumar: यूपीएससी निकालने के बाद जिस तरह अभ्यर्थियों की देश भर में चर्चा होती है। वैसे ही अधिकारी बनने के बाद भी कई अफसर अपने काम और फैसले के कारण चर्चा में रहते हैं। इसी तरह तमिलनाडु के एक IPS ऑफिसर हैं इन दिनों चर्चा में है। नाम है वरुण कुमार। उन्होंने X प्लेटफॉर्म पर अपने परिवार के सदस्यों पर ऑनलाइन दुर्व्यवहार के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की कसम खाई। IPS वरुण कुमार ने इस बात पर जोर दिया कि ऑनलाइन दुर्व्यवहार किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और साथ ही इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
वरुण कुमार ने अपने एक पोस्ट (Viral News) के जरिए आरोप लगाया कि उनके परिवार के सदस्यों को एक विशेष पार्टी के सदस्यों द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर निशाना बनाया जा रहा है और उनके साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है। वरुण कुमार 2011 बैच के IPS ऑफिसर हैं।
वरुण कुमार तमिलनाडु के रहने वाले हैं। उनकी शुरुआती पढ़ाई कैंपियन हायर सेकेंडरी स्कूल से हुई है। उनके पिता एक अर्थशास्त्र विषय के प्रोफेसर हैं और मां एक गृहिणी हैं। उनका भाई यूएसए में काम करता है। उन्होंने चेन्नई के रागास डेंटल कॉलेज से बीडीएस की पढ़ाई पूरी की है।
वरुण कुमार (IPS Varun Kumar) की आईपीएस बनने की कहानी बहुत दिलचस्प है। उन्होंने एक फिल्म से प्रेरणा लेकर सिविल सेवा अधिकारी बनने का फैसला किया। वर्ष 2003 में वरुण कुमार ने ‘कखा कखा’ नाम की एक तमिल फिल्म देखी, जिसके बाद उन्होंने अफसर बनने का फैसला किया। वरुण कुमार हमेशा से देश के लिए कुछ करना चाहते थे। इस फिल्म ने उन्हें दिशा दिखा दी।
बता दें, वरुण कुमार का सफर वर्ष 2007 से शुरू हुआ था और यूपीएससी सीएसई क्रैक करने में 4 सालों का वक्त लग गया। हालांकि, असफलताओं के बाद भी वे कभफी हारे नहीं और न उनके उनके माता-पिता ने कभी उनके निर्णय पर सवाल उठाया। IPS वरुण कुमार बताते हैं कि उनके माता-पिता ने उन्हें काफी सपोर्ट किया है।