शिक्षा

Waiter Job In Canada : चौकाने वाली खबर, कनाडा में वेटर की नौकरी के लिए हजारों भारतीय छात्र लाइन में लगे, वीडियो वायरल

Waiter Job In Canada : छात्र ये बताते हुए दिख रहे हैं कि उनके और उनके दोस्तों के पास कई महीनों से कोई नौकरी नहीं है। इसलिए इस नौकरी की तालश में...

2 min read

Waiter Job In Canada : हर किसी का सपना होता है कि वो विदेश जाकर अच्छी नौकरी करें और लाखों में सैलरी पाएं। लेकिन कनाडा से एक भयभीत करने वाली खबर सामने आ रही है। जिसमें हजारों छात्र वेटर की नौकरी के लिए होटल के बाहर लाइन में लगे हुए हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रही है। जिसमें कथित तौर पर भारत से आए छात्रों की लंबी लाइन दिख रही है, जो ब्रैम्पटन, कनाडा में तंदूरी फ्लेम रेस्तरां के बाहर कतार में खड़े हैं। ये युवा इस रेस्तरां में वेटर के जॉब के लिए लाइन में लगे हुए हैं।

Waiter Job In Canada : वीडियो हो रहा वायरल

सोशल मीडिया साइट "X" पर Megh Updates नाम के हैंडल ने इस वीडियो को पोस्ट किया है। जिसमें छात्र ये बताते हुए दिख रहे हैं कि उनके और उनके दोस्तों के पास कई महीनों से कोई नौकरी नहीं है। इसलिए इस नौकरी की तालश में वो सब यहां पहुंचे हैं। साथ में रेस्तरां मैनेजर का वीडियो भी है जिसमें वो कहती दिख रही हैं कि उन्होंने उम्मीद नहीं की थी इतनी संख्या में युवा नौकरी की तालश में पहुंच जाएंगे।

Waiter Job In Canada : देश-दुनिया में हो रही चर्चा

हालांकि इस वायरल वीडियो की आधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन ऑनलाइन इसे लेकर खूब चर्चा की जा रही है। इस वीडियो को लेकर यूजर्स कई तरह की बात कह रहे हैं। साथ ही इस बात की चिंता भी कर रहे हैं कि कनाडा में रोजगार की क्या दुर्दशा है। जिसमें पढ़ें-लिखे युवाओं को इस तरह की नौकरी के लिए आना पद रहा है। साथ ही इस तरह के सवाल भी खड़े किए जा रहे हैं कि कनाडा में बेरोजगारी संकट अपना पैर तो नहीं पसार रहा है। हालांकि कनाडा में कई यूनिवर्सिटी है, जिसमें भारतीय छात्र पढ़ाई कर रहे हैं। University Of Toronto, University of Ottawa कनाडा के बड़े संस्थानों में से एक है।

Updated on:
27 Oct 2024 03:46 pm
Published on:
07 Oct 2024 05:11 pm
Also Read
View All
Jobs: ग्रेजुएट युवाओं के लिए नौकरी का शानदार मौका, हॉस्टल मैनेजर के पदों पर निकली भर्ती, बस 100 रुपया है आवेदन शुल्क

Vladimir Putin राष्ट्रपति बनने से पहले क्या काम करते थे, कितने पढ़े-लिखे है? चौंकाने वाले हैं उनके जीवन से जुड़े दिलचस्प किस्से

BTSC Recruitment 2025: डेंटल हीजिनिस्ट के 700 से ज्यादा पदों पर भर्ती, 12वीं पास करें अप्लाई, सैलरी भी है बढ़िया

Today School Assembly Headlines: सरकार ने एयरलाइन कंपनियों पर लगाया फेयर कैप, बाबरी मस्जिद विवाद में अब क्या हुआ? जानें देश-दुनिया और की टॉप खबरें

Bigg Boss 19: अमाल मलिक, गौरव खन्ना, तान्या मित्तल, जानिये टॉप 5 कंटेस्टेंट्स में से कौन कितना पढ़ा-लिखा, इन दो के पास है एमबीए की डिग्री

अगली खबर