Waiter Job In Canada : छात्र ये बताते हुए दिख रहे हैं कि उनके और उनके दोस्तों के पास कई महीनों से कोई नौकरी नहीं है। इसलिए इस नौकरी की तालश में...
Waiter Job In Canada : हर किसी का सपना होता है कि वो विदेश जाकर अच्छी नौकरी करें और लाखों में सैलरी पाएं। लेकिन कनाडा से एक भयभीत करने वाली खबर सामने आ रही है। जिसमें हजारों छात्र वेटर की नौकरी के लिए होटल के बाहर लाइन में लगे हुए हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रही है। जिसमें कथित तौर पर भारत से आए छात्रों की लंबी लाइन दिख रही है, जो ब्रैम्पटन, कनाडा में तंदूरी फ्लेम रेस्तरां के बाहर कतार में खड़े हैं। ये युवा इस रेस्तरां में वेटर के जॉब के लिए लाइन में लगे हुए हैं।
सोशल मीडिया साइट "X" पर Megh Updates नाम के हैंडल ने इस वीडियो को पोस्ट किया है। जिसमें छात्र ये बताते हुए दिख रहे हैं कि उनके और उनके दोस्तों के पास कई महीनों से कोई नौकरी नहीं है। इसलिए इस नौकरी की तालश में वो सब यहां पहुंचे हैं। साथ में रेस्तरां मैनेजर का वीडियो भी है जिसमें वो कहती दिख रही हैं कि उन्होंने उम्मीद नहीं की थी इतनी संख्या में युवा नौकरी की तालश में पहुंच जाएंगे।
यह खबर भी पढ़ें :- ये हैं यूपी का सबसे बेस्ट इंजीनियरिंग कॉलेज | Best Engineering College In UP
हालांकि इस वायरल वीडियो की आधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन ऑनलाइन इसे लेकर खूब चर्चा की जा रही है। इस वीडियो को लेकर यूजर्स कई तरह की बात कह रहे हैं। साथ ही इस बात की चिंता भी कर रहे हैं कि कनाडा में रोजगार की क्या दुर्दशा है। जिसमें पढ़ें-लिखे युवाओं को इस तरह की नौकरी के लिए आना पद रहा है। साथ ही इस तरह के सवाल भी खड़े किए जा रहे हैं कि कनाडा में बेरोजगारी संकट अपना पैर तो नहीं पसार रहा है। हालांकि कनाडा में कई यूनिवर्सिटी है, जिसमें भारतीय छात्र पढ़ाई कर रहे हैं। University Of Toronto, University of Ottawa कनाडा के बड़े संस्थानों में से एक है।