शिक्षा

कौन हैं NTA के नए DG प्रदीप सिंह खरोला, इन महत्वपूर्ण पदों पर दे चुके हैं अपनी सेवा

Pradeep Singh Kharola: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के महानिदेशक (DG) सुबोध कुमार को पद से हटा दिया गया है। उनकी जगह रिटायर्ड IAS अफसर प्रदीप सिंह खरोला को नया महानिदेशक बनाया गया। एनटीए ने पेपर लीक विवादों के बीच यह अहम फैसला लिया है। आइए, जानते हैं प्रदीप सिंह खरोला कौन हैं और वे कितने पढ़े-लिखे हैं। 

less than 1 minute read

Pradeep Singh Kharola: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के महानिदेशक (DG) सुबोध कुमार को पद से हटा दिया गया है। उनकी जगह रिटायर्ड IAS अफसर प्रदीप सिंह खरोला को नया महानिदेशक बनाया गया। एनटीए ने पेपर लीक विवादों के बीच यह अहम फैसला लिया है। आइए, जानते हैं प्रदीप सिंह खरोला कौन हैं और वे कितने पढ़े-लिखे हैं।

1985 बैच के कर्नाटक कैडर के आईएएस हैं

रिटायर्ड IAS प्रदीप सिंह उत्तराखंड के देहरादून के रहने वाले हैं। उनका जन्म 15 सिंतबर 1961 को हुआ था। वे 1985 बैच के कर्नाटक कैडर के आईएएस हैं। उन्होंने विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर सेवा दी है। उन्होंने एयर इंडिया के चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर (सीएमडी) के तौर पर भी कार्य किया है। साथ ही बेंगलुरु मेट्रो के प्रबंध निदेशक के रूप में काम किया है। प्रदीप सिंह 1997 में बेंगलुरु मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन के गठन के समय इसके प्रबंध निदेशक थे। 

कई अहम पदों पर कर चुके हैं काम 

वर्ष 2015 में प्रदीप सिंह खरोला को कर्नाटक सरकार के पर्यटन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था। खरोला ने साल 2013 में कर्नाटक अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट एंड फाइनेंस कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष का पद संभाला था। इसके अलावा भी कई अहम पदों पर अपनी अहम भूमिका निभा चुके हैं।  

Also Read
View All

अगली खबर