शिक्षा

Shocking! शादी की पहली सालगिरह पर पत्नी ने गिफ्ट के रुप में पति को दिया तलाक, वजह जान कोर्ट भी हैरान

Jaipur News: यूपीएससी में तलाक कोटे का लाभ लेने के लिए एक महिला ने अपने पति से अलग होने का फैसला किया है। शादी की पहली वर्षगांठ पर महिला ने पति से तलाक मांगा।

2 min read
Jul 07, 2024

Jaipur News: बीते कई सालों से राजस्थान की बेटियां शिक्षा और सरकारी नौकरी पाने की दिशा में अग्रसर हैं। पुलिस भर्ती हो या यूपीएससी परीक्षा (UPSC CSE Exam) सभी में वे बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं। हालांकि, कुछ लोग नौकरी पाने की लालसा में अच्छे बुरे की हद पार कर जाते हैं। जयपुर की एक युवती ने भी कुछ ऐसा ही किया, जिसके बारे में जानकर आपके होश उड़ जाएंगे। इस लड़की ने सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) के लिए अपने पति के आगे तलाक की शर्त रख दी।

सरकारी नौकरी के लिए रचाई थी झूठी शादी (Sarkari Naukri)

ये घटना दो मई महीने की है। दरअसल, यूपीएससी (UPSC) में तलाक कोटे का लाभ लेने के लिए एक महिला ने अपने पति से अलग होने का फैसला किया है। शादी की पहली वर्षगांठ पर महिला ने पति से तलाक मांगा। पति ने जब तलाक मांगने का कारण पूछा तो पत्नी ने बताया कि सरकारी नौकरी में उसे तलाक कोटे का फायदा मिल जाएगा। साथ ही उसने कहा कि सरकारी नौकरी पाने के लिए उसने ये झूठी शादी रचाई थी।

इस तरह पति को किया प्रताड़ित

जयपुर (Jaipur News) के मंगलम सिटी में रहने वाले कुणाल की शादी प्रतापगढ़ की निवासी युवती से एक साल पहले हुई थी। शादी के दूसरे दिन ही युवती ने अपने पति से तलाक मांगा। पति और अन्य परिवारजनों के समझाने के बाद पत्नी ने तलाक की जिद तो छोड़ दी लेकिन शादी के एक साल बाद ही उसने फिर पति से अलग होने की मांग रखी। पति ने तलाक देने के लिए मना किया तो पत्नी ने उसे दहेज प्रताड़ना में जेल भेजवाने की धमकी दी। युवती की इस जिद के आगे पति और परिवार वालों को झुकना पड़ा।

पति ने पुलिस में की शिकायत (Viral Jaipur News)

युवती ने कहा कि तलाक देने से उसे इस कोटे में नौकरी लग जाएगी। इसके बाद पति कुणाल ने जयपुर पुलिस से शिकायत की, लेकिन पुलिस में सुनवाई नहीं हुई तो जयपुर जिला अतिरिक्त मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट न्यायालय में फरियाद पेश की। वहीं अब पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Also Read
View All
Shivraj Patil Passed Away : शिवराज पाटिल का निधन, जानिए लॉ की पढ़ाई से गृहमंत्री बनने तक का सफर

Jaipur: प्रतियोगी परीक्षाओं के चक्कर में स्कूलों में परीक्षा की तैयारियां अधूरी, सिलेबस पूरा नहीं होने के कारण बढ़ा बच्चों में मानसिक तनाव

School Assembly News Headlines, Dec 12 2025: IndiGo यात्रियों को देगा 10 हजार का ट्रैवल वाउचर, छह राज्यों में बढ़ाई गई SIR की समयसीमा, जान लें देश-विदेश की जरुरी खबरें

Katha Vachak Course: कथावाचक बनने के लिए अब मिलेगी प्रोफेशनल डिग्री, इस यूनिवर्सिटी ने शुरू किया अनोखा कोर्स, जानें फीस और प्रक्रिया

UPSC NDA CDS Notification 2026: सेना में अफसर बनने का सुनहरा मौका, नोटिफिकेशन जारी, जान लें योग्यता और आवेदन प्रक्रिया

अगली खबर