जिला निर्वाचन अधिकारी बताया कि कि 4 जून को जिले में धारा 144 लागू होने के कारण नियमानुसार किसी भी प्रकार के विजय जुलूस पर प्रतिबंध रहेगा। जिला प्रशासन धारा 144 की पालना करवाते हुए कानून व्यवस्था का उत्कृष्ट संधारण सुनिश्चित करेगा।
लोकसभा चुनाव के नतीजों में अब केवल एक दिन बचा है। करीब 40 दिनों के बाद 4 जून को ईवीएम खुलेंगी और प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट के चुनाव की मतगणना को लेकर प्रशासन की ओर से समस्त तैयारियां पूरी कर ली गई है। मतगणना करने वाले कार्मिकों का प्रशिक्षण हो चुका है। अब 4 जून को सुबह 8 बजे से बाड़मेर की पीजी कॉलेज में मतगणना होगी।
मतगणना के लिए प्रत्येक विधानसभा अनुसार 18-18 टेबल लगाई जा रही है। पहले बैलेट पेपर की गिनती होगी। इसके बाद सुबह 8.30 बजे ईवीएम खुलेगी। राउंड के अनुसार नतीजों के रूझान आने शुरू हो जाएंगे। मतगणना में सर्वाधिक राउंड शिव में 23 व पचपदरा में सबसे कम 15 राउंड होंगे।
लोकसभा क्षेत्र की आठ विधानसभाओं के लिए अलग-अलग 14 रूम बने है। जिसमें 7 विधानसभा क्षेत्र की मतगणना एक-एक रूम तथा चौहटन और सिवाना विधानसभा के लिए दो-दो रूम होंगे। प्रत्येक विधानसभा के लिए अलग-अलग कक्ष में 18-18 टेबल पर मतों की गिनती की जाएगी।
लोकसभा क्षेत्र की आठ विधानसभा क्षेत्रों में 26 अप्रेल को 2641 बूथों पर मतदान हुआ था। कुल 22 लाख 6 हजार 237 वोटर्स ने मतदान किया था। कुल 75.93 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान के बाद ईवीएम पीजी कॉलेज में रखवाई गई थी। अब 40 दिन कड़े पहरे में रहने के बाद 4 जून को ईवीएम खुलने और मतों की गिनती के बाद प्रत्याशियों की हार-जीत का फैसला होगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत जैन ने शनिवार को प्रेसवार्ता में बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रमानुसार लोकसभा आम चुनाव के तहत बाड़मेर संसदीय क्षेत्र (17) की मतगणना 4 जून को प्रात: 8 बजे से राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बाड़मेर में होगी। उन्होंने बताया कि कि 4 जून को जिले में धारा 144 लागू होने के कारण नियमानुसार किसी भी प्रकार के विजय जुलूस पर प्रतिबंध रहेगा। जिला प्रशासन धारा 144 की पालना करवाते हुए कानून व्यवस्था का उत्कृष्ट संधारण सुनिश्चित करेगा।
विधानसभा............. बूथ .............टेबल .............राउंड
जैसलमेर............. 387............. 18 .............22
शिव............. 411 .............18 .............23
बाड़मेर .............310 .............18 .............18
बायतु .............330............. 18 .............19
पचपदरा .............253 .............18 .............15
सिवाना .............278 .............18 .............16
गुड़ामालानी............. 332............. 18............. 19
चौहटन .............340 .............18............. 19