कानून व्यवस्था को लेकर मतगणना स्थल पर त्रिस्तरीय व्यवस्था की गई है। प्रत्येक स्तर की सुरक्षा में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर के प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। इस दौरान मतगणना स्थल पर 574 अधिकारी व जवान तैनात है। इसमें वर्दीधारी व सादा वस्त्रों में अधिकारी व जवान कड़ी निगरानी रखेंगे।
लोकसभा चुनाव मतगणना दिवस पर मंगलवार को सुरक्षा, शांति व कानून व्यवस्था के लिए पुलिस ने कड़े बंदोबस्त किए हैं। इसके लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस व आरएसी के अधिकारी व जवानों को तैनात किया गया है। साथ ही कानून व्यवस्था को लेकर मतगणना स्थल पर त्रिस्तरीय व्यवस्था की गई है। प्रत्येक स्तर की सुरक्षा में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर के प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। इस दौरान मतगणना स्थल पर 574 अधिकारी व जवान तैनात है। इसमें वर्दीधारी व सादा वस्त्रों में अधिकारी व जवान कड़ी निगरानी रखेंगे।
मतगणना स्थल के अन्दर व बाहर सीआईएसएफ की एक प्लाटून व आरएसी एक प्लाटून के कमाण्डर व जवान हथियार बंद तैनात रहेंगे। शहर में कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 7 मोबाइल टीमें, 28 फिक्स पिकेट व 9 नाके लगाए गए हैं। जो निरंतर भ्रमणशील व चैकिंग करते हुए अवांछनिय गतिविधियों पर निगरानी रखेंगे।
किसी भी अप्रिय घटना से त्वरित निपटने के लिए प्रत्येक विधानसभा वार स्ट्राईक फोर्स, जिला स्तर पर 2 क्यूआरटी टीम व 4 रिजर्व टीमों का गठन किया गया है। विजयी प्रत्याशी की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा। मतगणना स्थल पर ड्रोन व वीडियोग्राफी के माध्यम से निगरानी रखी जाएगी।