मनोरंजन

अनन्या पांडे हैं टाउन की सबसे प्यारी डॉग मम्मा, वायरल हुआ ये वीडियो

अनन्या पांडे का प्यारा पप्पी रॉयट अपने मॉर्निंग रूटीन बेहद दिलचस्प है।

less than 1 minute read
Aug 31, 2024

अनन्या पांडे का प्यारा पप्पी रॉयट अपने मॉर्निंग रूटीन बेहद दिलचस्प है। ये रुटीन देखकर उनके फैंस को बहुत खुशी हो रही है। पप्पी रॉयट की स्नगल्स से लेकर उसकी स्ट्रेचिंग और फेचिंग तक साथ ही रॉयट की वाइब्स फैंस के दिन की शुरुआत के लिए शानदार है।

हाल ही में अनन्या ने इंस्टा पर एक जबरदस्त रील शेयर की है जिसमें वो अपने पेट डॉग के साथ बेहद खुश नजर आ रही हैं। इस रील में साफ देखा जा सकता है कि दोनों की बाॅन्डिग काफी खास है। अनन्या रॉयट को गले लगाती हैं और खेलती हैं। अनन्या के इस पोस्ट को फैंस और एनिमल लवर की ओर से खूब प्यार मिल रहा है।

Updated on:
24 Oct 2024 10:40 am
Published on:
31 Aug 2024 06:31 pm
Also Read
View All

अगली खबर