मनोरंजन

कंगना रनौत ने राजनीति को बताया महंगा शौक, कहा- 60K सैलरी वाला ऑफर छोड़ा…

Kangana Ranaut Said On Politics: कंगना रनौत ने राजनीति के बारे में खुलकर अपने को विचार रखा। जो उनके फैंस को काफी पसंद आया और कहा…

less than 1 minute read
Jul 14, 2025
(Kangana Ranaut फोटो सोर्स: X)

Kangana Ranaut: बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत फिर से अपनी बेबाकी भरे बयानों के कारण सुर्खियों में हैं। बता दें कि कंगना रनौत ने अपने एक इंटरव्यू में कहा,'राजनीति एक महंगा और डिमांडिंग शौक है। इसके बाद उन्होंने आगे कहा सांसद का पद संभालना इतना आसान नहीं है जितना उन्होंने शुरू में सोचा था।' कंगना का इस पर कहना था कि जब उन्हें सांसद बनने का मौका मिला था, तो उन्हें ये नहीं पता था कि राजनीति में इतना ज्यादा समय और मेहनत लगता है।

ये भी पढ़ें

उर्वशी रौतेला को मिल गया प्यार? मिस्ट्री मैन संग फोटो ने बढ़ाई हलचल, हार्ट इमोजी से छिपाया चेहरा

कंगना रनौत ने राजनीति को बताया महंगा शौक

इसके साथ ही उन्होंने बताया था कि 'संसद में केवल 60-70 दिन ही हाजिरी लगानी होती है और बाकी समय वे अपनी फिल्मों या दूसरे काम कर सकती हैं, लेकिन असलियत इससे बिलकुल अलग निकली।' कंगना ने इस पर खुलकर कहा कि एक सांसद की सैलरी केवल 60-70 हजार रुपए होती है, इसलिए राजनीति के साथ कोई दूसरा पेशा होना जरूरी है। उन्होंने खुद को ईमानदार और सीधे-साधे अंदाज में बताया और कहा कि वे लोगों की समस्याओं को हल करने में पूरी कोशिश करती हैं।

सांसद बनने के बाद फिल्म में काम नहीं किया

दरअसल फिल्मी मोर्चे की बात करें तो कंगना ने सांसद बनने के बाद केवल एक फिल्म 'इमरजेंसी' रिलीज की है। इस फिल्म में उन्होंने ना केवल मुख्य भूमिका निभाई। बल्कि इसका निर्देशन भी किया। साथ ही सांसद बनने के बाद उन्होंने फिलहाल किसी और फिल्म में काम नहीं किया है। कंगना का ये खुलापन और सच्चाई से भरा नजरिया उनके फैंस और राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है। इससे उनके फैंस का कहना है कि राजनीति एक आसान पेशा नहीं है और इसे संभालने के लिए गहन मेहनत और समर्पण की जरूरत होती है।

Updated on:
14 Jul 2025 12:20 pm
Published on:
14 Jul 2025 12:19 pm
Also Read
View All

अगली खबर