मनोरंजन

Abhradeep Saha Passed Away: फेमस यूट्यूबर की मौत, एंग्री रैंटमैन के निधन पर लोग दे रहे सोशल मीडिया पर श्रद्धांजली

Abhradeep Saha Passed Away: फेमस यूट्यूबर अभ्रदीप साहा की मौत से उनके फैंस सदमे में हैं। वो सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजली दे रहे हैं।

less than 1 minute read
Apr 17, 2024

Abhradeep Saha Passed Away: फेमस यूट्यूबर अभ्रदीप साहा की मौत से उनके फैंस सदमे में हैं। वो सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजली दे रहे हैं। वो सिर्फ 27 साल के थे और उनकी मौत से न सिर्फ परिवार बल्कि उनके फैंस भी शॉक में हैं।

16 अप्रैल को होनी थी ओपन हार्ट सर्जरी

ट्विटर यानी एक्स पर लोग उनकी तस्वीरें शेयर कर श्रद्धांजली दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर उन्हें नाम 'एंग्री रैंटमैन' से जाना जाता था। 16 अप्रैल को साथी यूट्यूबर नियॉन मैन शॉर्ट्स ने बताया था कि उनकी ओपन हार्ट सर्जरी होनी थी।

इसके बाद से कोई अपडेट नहीं आया था और आज ये दुखद खबर आ गई। साहा के यूट्यूब चैनल 'एंग्री रैंटमैन' पर उनका आखिरी वीडियो 8 मार्च को पोस्ट किया गया था। इस वीडियो में साहा फिल्म 'शैतान' का रिव्यू करते दिख रहे हैं।


2017 में शुरू किया था यूट्यूब चैनल

आपको बता दें कि अभ्रदीप साहा ने अगस्त 2017 में अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया था। उनका पहला वीडियो Why I Will Not Watch Annabelle Movie के ऊपर था। इनके यूट्यूब चैनल के 4.81 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं।

हालांकि, अभी तक इस खबर की अधिकारिक पुष्टी नहीं हुई है। उनके परिवार की तरफ से उनके निधन पर कोई अपडेट नहीं आया है। मगर सोशल मीडिया पर RIP Angry Rant Man शाहा ट्रेंड कर रहा है।

Updated on:
17 Apr 2024 04:30 pm
Published on:
17 Apr 2024 04:21 pm
Also Read
View All

अगली खबर