एटा

मातम में बदलीं दिवाली की खुशियां, एटा एसपी के पीआरओ की घर पहुंचने के कुछ घंटे बाद ही मौत

Etah के आरक्षी अधीक्षक के पीआरओ की दिवाली के दिन ही हार्ट अटैक से मौत हो गई। 2005 में पुलिस में भर्ती हुए थे।  दिवाली पर छुट्टी लेकर घर आये थे।

less than 1 minute read
Nov 01, 2024
योगेश कुमार सिरोही

Etah: बुलंदशहर के बीबी नगर के रहने वाले योगेश कुमार सिरोही की दिवाली के दिन हार्ट अटैक आने से मौत हो गई। इंस्पेक्टर योगेश कुमार सिरोही एटा में एटा एसपी श्याम नारायण सिंह के जनसंपर्क एवं सुचना अधिकारी (पीआरओ) के पद पर तैनात थें।

दिवाली की छुट्टी में आये थे नोएडा

मृतक योगेश कुनार सिरोही दिवाली की छुट्टी में एटा से अपने परिवार के यहां नोएडा आए थे। देर रात उनकी अचानक तबियत बिगड़ गई। इसके बाद परिजनों ने उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनकी मौत हो गई। इस खबर से पुलिस परिवार और परिजनों में शोक की लहर फैल गई।

2005 में हुए थे भर्ती 

इंस्पेक्टर योगेश कुमार सिरोही के पिता भी पुलिस में अपनी सेवायें दे रहे थे। तैनाती के समय ही उनके पिता की मौत हो गई थी जिसके योगेश कुमार सिरोही आश्रित कोटे से पुलिस विभाग में शामिल हुए थे। मृदुभाषी योगेश अपने विनम्र स्वाभाव के लिए जाने जाते थे। उनकी मृत्यु से परिवारवालों को गहरा सदमा लगा है। 

Also Read
View All

अगली खबर