Etah के आरक्षी अधीक्षक के पीआरओ की दिवाली के दिन ही हार्ट अटैक से मौत हो गई। 2005 में पुलिस में भर्ती हुए थे। दिवाली पर छुट्टी लेकर घर आये थे।
Etah: बुलंदशहर के बीबी नगर के रहने वाले योगेश कुमार सिरोही की दिवाली के दिन हार्ट अटैक आने से मौत हो गई। इंस्पेक्टर योगेश कुमार सिरोही एटा में एटा एसपी श्याम नारायण सिंह के जनसंपर्क एवं सुचना अधिकारी (पीआरओ) के पद पर तैनात थें।
मृतक योगेश कुनार सिरोही दिवाली की छुट्टी में एटा से अपने परिवार के यहां नोएडा आए थे। देर रात उनकी अचानक तबियत बिगड़ गई। इसके बाद परिजनों ने उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनकी मौत हो गई। इस खबर से पुलिस परिवार और परिजनों में शोक की लहर फैल गई।
इंस्पेक्टर योगेश कुमार सिरोही के पिता भी पुलिस में अपनी सेवायें दे रहे थे। तैनाती के समय ही उनके पिता की मौत हो गई थी जिसके योगेश कुमार सिरोही आश्रित कोटे से पुलिस विभाग में शामिल हुए थे। मृदुभाषी योगेश अपने विनम्र स्वाभाव के लिए जाने जाते थे। उनकी मृत्यु से परिवारवालों को गहरा सदमा लगा है।