इटावा, कानपुर नगर, उन्नाव सहित 10 जिलों के जिला कार्यक्रम अधिकारियों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया गया है। जिनमें 6 जिला कार्यक्रम अधिकारियों की नियुक्ति निजी अनुरोध पर और चार की जनहित में किया गया है।
उत्तर प्रदेश में जिला कार्यक्रम अधिकारियों के कार्य क्षेत्र में बड़ा परिवर्तन किया गया है। बहराइच, फतेहपुर, उन्नाव, जालौन, बलरामपुर, बुलंदशहर, कानपुर नगर, इटावा, गोंडा में नए जिला कार्यक्रम अधिकारियों की नियुक्ति की गई है कानपुर नगर के दुर्गेश प्रताप सिंह को सहारनपुर भेजा गया है। जबकि उन्नाव के राकेश कुमार मिश्रा को बाराबंकी की जिम्मेदारी दी गई है बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार निर्देशक संत कौर ब्रोकर ने या आदेश जारी किया है। जिन्हें एक सप्ताह के अंदर कार्यभार ग्रहण करने का आदेश दिया गया है।
बाल विकास पुष्टाहार उत्तर प्रदेश के बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार निर्देशक सरनीत कौर ब्रोका ने जिला कार्यक्रम अधिकारियों के स्थानांतरण की सूची जारी की है। जिसके अनुसार इटावा के जिला कार्यक्रम अधिकारी अजय कुमार को उन्नाव भेजा गया है। उनके निजी अनुरोध पर यह स्थानांतरण किया गया है। इसके अतिरिक्त बहराइच के राज कपूर को चंदौली, मुख्यालय से संबध्द पवन कुमार यादव को गाज़ीपुर, फतेहपुर के जिला कार्यक्रम अधिकारी साहब यादव को सिद्धार्थनगर, उन्नाव के राकेश कुमार मिश्रा को बाराबंकी जालौन के इफ्तिखार अहमद को बलरामपुर, बलरामपुर की निहारिका विश्वकर्मा को बहराइच भेजा गया है।
इसी प्रकार बुलंदशहर की दीप्ति त्रिपाठी को फतेहपुर, इटावा के अजय कुमार को उन्नाव और गोंडा के मनोज कुमार मौर्य को आगरा भेजा गया है। अपने आदेश में सरनीत कौर ब्रोका ने बताया कि स्थानांतरित किए गए सभी जिला कार्यक्रम अधिकारी एक सप्ताह के अंदर नए तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण कर लें। अन्यथा की स्थिति में अनुशासनहीनता माना जाएगा। जून माह का वेतन नवीन तैनाती जिले से ही दिया जाएगा।
जारी किए गए आदेश के अनुसार पवन कुमार यादव, श राकेश कुमार मिश्रा, निहारिका विश्वकर्मा, दीप्ति त्रिपाठी, दुर्गेश प्रताप सिंह, अजय कुमार का स्थानांतरण निजी अनुरोध पर किया गया है। जबकि राज कपूर, साहब यादव, इफ्तिखार अहमद, मनोज कुमार मौर्या का स्थानांतरण जनहित में किया गया है।