इटावा

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे भीषण सड़क दुर्घटना, रेलिंग तोड़कर गिरी स्लीपर बस…दो की मौत

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर दरभंगा से दिल्ली जा रही स्लीपर बस अनियंत्रित होकर नीचे सर्विस लेन पर जा गिरी। हादसे में दो की मौत हो गई है जबकि पचास यात्री घायल हो गए। सभी को सैफई मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया गया है।

less than 1 minute read
Jun 26, 2025
फोटो सोर्स : सोशल मीडिया, यूपी में भीषण सड़क हादसा, दो की मौत

यूपी में गुरुवार को भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है जबकि पचास से अधिक घायल हैं। यह दुर्घटना इटावा जिले से गुजर रहे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर फूड प्लाजा के आगे हवेलिया गांव के पास किलोमीटर 103 के पास हुई है। जब सुबह चार बजे के करीब दरभंगा से नई दिल्ली जा रही स्लीपर बस एक्सप्रेसवे की रेलिंग तोड़कर सर्विस लेन पर गिर गई।

तेज धमाके की आवाज के साथ रेलिंग तोड़कर बस सर्विस लेन पर गिरी

बस के गिरने पर तेज धमाके की आवाज सुन मौके पर अफरा तफरी मच गई, आसपास के ग्रामीण पहुंचे और बस से यात्रियों को निकालने में लग गए। सूचना पर भारी पुलिस बल भी पहुंचा और रेस्क्यू में जुट गया। इस भीषण दुर्घटना में दो लोगों की मौत हुई है जबकि पचास से अधिक घायल हैं। जानकारी के मुताबिक बस में साठ यात्री सवार थे। मरने वालों में 15 साल की किशोरी व 50 वर्षीय व्यक्ति शामिल है, समाचार लिखे जाने तक इनकी शिनाख्त नहीं हो पाई है।

DM, SSP भी भारी फोर्स के साथ पहुंचे

सूचना मिलते ही DM शुभ्रांत कुमार शुक्ल और SSP इटावा बृजेश श्रीवास्तव भी पहुंचे, SSP ने बताया कि बस बाई तरफ रेलिंग को तोड़ती हुई सर्विस रोड पर नीचे जा गिरी, संभव है कि ड्राइवर को झपकी आ गई हो और वह बस पर से नियंत्रण खो बैठा जिसके कारण यह दुर्घटना हो हैं । घायलों को उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई में भर्ती कराया गया है। सभी का इलाज किया जा रहा है।

Published on:
26 Jun 2025 11:26 am
Also Read
View All

अगली खबर