इटावा

इटावा में ताकत की आयुर्वेदिक दवाइयां में एलोपैथिक दवाइयां का मिश्रण, जांच में खुलासा

Food Safety and Drug Administration investigation revealed इटावा में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग को शिकायत मिली थी कि ताकत की आयुर्वेदिक दवाइयों में होम्योपैथिक दवाइयों का मिश्रण किया जा रहा है। जिला प्रशासन ने जांच के लिए टीम बनाई जिसमें शिकायत सही पाई गई।

less than 1 minute read
Jan 26, 2025

Food Safety and Drug Administration investigation revealed इटावा में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की जांच में आयुर्वेदिक दवाइयों में स्टेरॉयड मिले होने का खुलासा हुआ है। ताकत के सिरप में यह मिला है। इसके साथ ही शुगर की दवा एमी क्लीन हाइड्रोक्लोराइड का मिश्रण और पेट दर्द की दवा में उपयोग किया जाने वाला लोपेरामाइड भी पाया गया है। स्टेरॉयड और अन्य मिली दवाइयां सेहत के लिए नुकसानदायक है। जिससे आदमी बीमार भी हो सकता है। खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन विभाग को इस संबंध में शिकायत मिली थी। जिसमें बताया गया था कि गुप्ता फार्मा एंड कंपनी मुख्य बाजार तिकुनिया इटावा में दवाइयां का निर्माण होता है। जिसमें आयुर्वेदिक दवाइयां में एलोपैथिक दवाइयां भी मिलाई जाती हैं।

उत्तर प्रदेश के इटावा में गुप्ता फार्मा और कंपनी में बीते 2 दिसंबर को छापा मारकर 11 सैंपल लिए थे। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने सैंपल को जांच के लिए भेजा। जिसमें तीन की रिपोर्ट प्राप्त हो गई है। रिपोर्ट के अनुसार सिरप में स्टेरॉयड, पेट दर्द की दवा लोपेरामाइड, शुगर की दवा एमी क्लीन हाइड्रोक्लोराइड भी पाया गया है।

बीते 10 साल बनाई जा रही थी दवाइयां?

गुप्ता फार्मा एंड कंपनी बीते 10 साल से दवाइयां का निर्माण कर रही है। जिसके पास एलोपैथिक दवाइयां का लाइसेंस नहीं है। एडीएम अभिनव रंजन श्रीवास्तव, सहायक आयुक्त औषधि कानपुर मंडल के नेतृत्व में जांच टीम बनाई गई थी। टीम में शामिल अन्य सदस्यों में औरैया जिला औषधि निरीक्षक रजत कुमार पांडे, औषधि निरीक्षक कन्नौज और प्रशासनिक अधिकारी शामिल थे

Updated on:
26 Jan 2025 11:23 am
Published on:
26 Jan 2025 11:22 am
Also Read
View All

अगली खबर