इटावा

Public holidays: आज शाम से लगातार तीन दिन बंद रहेंगे बैंक, निपटा लें जरूरी काम, मंगलवार को होगा कार्य

Banks closed for three consecutive days from today evening, complete your important work बैंक को बैंक यूनियन से जारी अवकाश तालिका के अनुसार बैंकों में तीन दिन की लगातार छुट्टी रहेगी। अब मंगलवार को खुलेगा। सोमवार के दिन सरकारी कार्यालयों में एक दिन की छुट्टी की गई है। स्कूल, कॉलेज, सभी सरकारी कार्यालयों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा।

less than 1 minute read
Apr 11, 2025

Banks closed for three consecutive days from today evening, complete your important work इटावा में आज शाम से सभी बैंकों में अगले तीन दिनों के लिए छुट्टी हो जाएगी। अब मंगलवार को बैंकों में कामकाज होगा। बैंक यूनियन से जारी अवकाश तालिका के अनुसार 12 और 13 अप्रैल की छुट्टी का लाभ मिल रहा है। 14 अप्रैल को भी सार्वजनिक अवकाश है। इस दिन सभी स्कूल, कॉलेज, सरकारी कार्यालय, बैंक में छुट्टी रहेगी। 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे का अवकाश रहेगा। ‌

उत्तर प्रदेश में अप्रैल महीने में सरकारी विभागों में बड़ी संख्या में सार्वजनिक अवकाश घोषित है। इस दौरान स्कूल कॉलेज के साथ सरकारी कार्यालय और बैंकों में भी छुट्टी रहेगी। 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश है। 12 अप्रैल सेकंड सेटरडे (महीने का दूसरा शनिवार है) और 13 अप्रैल रविवार होने का कारण छुट्टी है। ऐसे में बैंकों में लगातार तीन दिनों की छुट्टी हो रही है। 14 अप्रैल को सभी सरकारी कार्यालय, स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे।

गुड फ्राइडे की भी छुट्टी

अवकाश तालिका के अनुसार बैंकों में 15, 16, 17 अप्रैल खुलने के बाद 18 अप्रैल को फिर सार्वजनिक अवकाश रहेगा। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद से जारी आदेश के अनुसार 18 अप्रैल को भी बेसिक शिक्षा परिषद से संबध्द सभी विद्यालयों में अवकाश रहेगा। कॉलेज में छुट्टी रहेगी। इस दिन देश में गुड फ्राइडे मनाया जाएगा।

Also Read
View All

अगली खबर