CSJM semester examination new time table
CSJM semester examination new time table कानपुर के छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय से संबद्ध इटावा के महाविद्यालय में 25 दिसंबर से 2 जनवरी के बीच शीतकालीन अवकाश रहेगा। जिसके कारण सेमेस्टर परीक्षाओं को लेकर नया शेड्यूल जारी किया गया है। अब ये परीक्षाएं दिसंबर और जनवरी महीने में होंगे। 30 जनवरी को सेमेस्टर परीक्षाएं खत्म होगी। 25 दिसंबर से 2 जनवरी के बीच सेमेस्टर परीक्षाएं नहीं होगी। इस दौरान शीतकालीन अवकाश (winter vacation) रहेगा। लगातार 9 दिन कॉलेज बंद रहेंगे। इटावा जिले में छत्रपति शाहूजी महाराज से संबद्ध कॉलेजों की संख्या 56 है। जिनमें परीक्षाएं संचालित होंगी। सेमेस्टर की सभी परीक्षाएं तीन पालियों में होगी। प्रत्येक पाली दो-दो घंटे की होगी। इसी के साथ उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की भी जिम्मेदारी निर्धारित कर दी गई है। प्रत्येक शिक्षक को 200 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करना होगा।
उत्तर प्रदेश के कानपुर छत्रपति शाहूजी महाराज ने सेमेस्टर परीक्षा का नया टाइम टेबल जारी किया है। जिसके अनुसार बीए प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 17 से 10 जनवरी के बीच, बीए तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा 17 दिसंबर से 18 जनवरी के बीच, बीए पांचवी सेमेस्टर की परीक्षा 17 दिसंबर से 6 फरवरी के बीच होगी।
बीएससी की सेमेस्टर परीक्षाओं का टाइम टेबल
छत्रपति शाहूजी महाराज से संबद्ध महाविद्यालय में बीएससी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 9 जनवरी से 19 जनवरी के बीच, तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा 18 जनवरी से 27 जनवरी के बीच, पांचवें सेमेस्टर की परीक्षा 9 जनवरी से 25 जनवरी के बीच होगी।बीकॉम, एमए, एमएससी का टाइम टेबलबीकॉम के प्रथम, तृतीय और पांचवें सेमेस्टर की परीक्षा 3 जनवरी से 10 जनवरी के बीच होगी। एमए प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 17 दिसंबर से 17 जनवरी के बीच होगी। जबकि तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा 17 दिसंबर से 21 जनवरी के बीच होगी। एमएससी के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 22 जनवरी 2025 से 30 जनवरी 2025 के बीच होगी।