इटावा

मुर्गा बनाकर छात्र के मुंह में ठूंसी बीड़ी और तंबाकू, अब नप गया दबंगई करने वाला टीचर

इटावा में तैनात एक टीचर ने बच्चे से अमानवीय व्यवहार किया। बच्चे ने जब हेडमास्टर से पानी पीने जाने की छुट्टी मांगी तो उसने उसके मुंह में बीड़ी और तंबाकू ठूंस दी। इसके साथ उसने बच्चे को मुर्गा भी बनाया।

2 min read
Jul 31, 2025
AI Generated Symbolic Image.

इटावा : उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां ऊसराहार थाना क्षेत्र के नगला गंगे प्राइमरी स्कूल के हेडमास्टर सुनील कुमार को चौथी कक्षा के एक छात्र को बेरहमी से पीटने और उसके मुंह में बीड़ी-तंबाकू ठूंसने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। पुलिस ने हेडमास्टर को हिरासत में ले लिया है और मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

बुधवार को यह मामला तब सामने आया जब हेडमास्टर सुनील कुमार पर गंभीर आरोप लगे। उन पर स्कूल के छात्रों के साथ अभद्रता करने, मारपीट करने, बच्चों से ज़बरदस्ती डांस करवाने, और सबसे अमानवीय रूप से एक छात्र को पानी व छुट्टी मांगने पर पीटने के बाद उसे मुर्गा बनाया और उसके मुंह में बीड़ी और तम्बाकू ठूंसने का आरोप लगा। इतना ही नहीं, सुनील कुमार पर स्कूल परिसर में चारपाई डालकर बीड़ी-सिगरेट का सेवन करने का भी आरोप है। जब पीड़ित छात्र के परिजन शिकायत लेकर स्कूल पहुँचे, तो हेडमास्टर ने अपनी बेल्ट उतारकर लहराते हुए उन्हें भी धमकी दी।

ये भी पढ़ें

यूपी में 42 जिलों के बिजली निजीकरण पर घमासान, CBI जांच की मांग, उठे ‘कॉन्फ्लिक्ट ऑफ इंटरेस्ट’ के सवाल

पुलिस के सामने भी रौब झाड़ता रहा हेडमास्टर

मामले की गंभीरता को देखते हुए परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। जब पुलिस स्कूल पहुंची, तो हेडमास्टर सुनील कुमार पुलिसकर्मियों को देखकर भी सिगरेट पीते हुए धुआं उड़ाकर रौब झाड़ने लगा। उसके तेवर में कोई बदलाव नहीं आया। पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर हेडमास्टर को तत्काल हिरासत में ले लिया और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी।

इस घटना की जानकारी विभागीय अधिकारियों तक भी पहुंची। खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) ताखा, अनुपम कुमार शुक्ला को मामले की जांच के लिए भेजा गया। उनकी विस्तृत रिपोर्ट के आधार पर, बेसिक शिक्षा अधिकारी ने हेडमास्टर सुनील कुमार को दोषी मानते हुए उन्हें निलंबित (सस्पेंड) कर दिया।

विभाग ने करवाई जांच

बेसिक शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार ने इस मामले पर जानकारी देते हुए बताया, "इस मामले की जानकारी हमें मिली थी। खंड शिक्षा अधिकारी को जांच के लिए भेजा गया था। खंड शिक्षा अधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर शुरुआती तौर पर टीचर सुनील कुमार को दोषी मानते हुए निलंबित कर दिया गया है और आगे की जांच पड़ताल की जा रही है।" उन्होंने पुष्टि की कि पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है और उस पर विभागीय कार्रवाई भी की गई है।

ये भी पढ़ें

अयोध्या से कहीं आगे निकल गई काशी, रोड-रेल-रोजगार देने में हुई अव्वल

Updated on:
31 Jul 2025 05:49 pm
Published on:
31 Jul 2025 05:32 pm
Also Read
View All

अगली खबर