Accident News: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के मेहंदीपुर इलाके में गुरुवार को बड़ा हादसा हुआ है। यहां पर दीवार गिरने से तीन मजदूरों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए।
Accident News: महेवा ब्लॉक के मेहंदीपुर में नाली के निर्माण का कार्य चल रहा है। निर्माण के दौरान पास की दीवार गिरने से काम कर रहे मजदूर दब गए। हादसे में 3 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, नाली निर्माण का कार्य ग्राम पंचायत की ओर से कराया जा रहा था। घायलों का इलाज इटावा के जिला अस्पताल में चल रहा है। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। हादसे की सूचना पर मौके पर बकेवर थाना की पुलिस पहुंची।
घटनास्थल पर चकरनगर एसडीएम ब्रह्मानंद कठेरिया, बीडीओ महेवा सूरज सिंह, एसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह, चकरनगर के सीओ प्रेम कुमार थापा तथा अन्य आलाधिकारी मौजूद हैं। सत्यपाल सिंह ने हादसे को लेकर बताया कि बकेवर के मेहंदीपुर में एक नाले का काम चल रहा था। जब मजदूर निर्माण कार्य में लगे थे तो बराबर की ही एक दीवार गिर गई।दीवार गिरने पर पांच मजदूर दब गए थे जिनमें तीन की मौत हो गई।