Rail Accident: यूपी के इटावा में बड़ा रेल हादसा होने से टल गया। एक तरफ इटावा में ट्रैक की मिट्टी धसक गई और दूसरी तरफ मथुरा में मालगाड़ी के 27 डिब्बे डिरेल हो गए।
Rail Accident: उत्तर प्रदेश के इटावा में मूसलाधार बारिश से रेल यातायात पर प्रभाव पड़ा। उदी ब्रांच लाइन की मिट्टी 17 सितंबर की सुबह धंस गई थी और इसी ट्रैक से ग्वालियर-इटावा पैसेंजर गुजर गई। जानकारी पर रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया और आनन-फानन ट्रैक दुरुस्त कराया गया।
आगरा डिवीजन के तहत उदी ब्रांच लाइन पर गेट नंबर 30 राहतपुरा क्रॉसिंग के आगे खंभा नंबर 1338/14 के पास ट्रैक से भारी मात्रा में मिट्टी धसक गई थी। इसी धसके ट्रैक से 01887 ग्वालियर-इटावा पैसेंजर निकलकर आई थी। उस समय ट्रेन की रफ्तार 10 किमी प्रति घंटा थी। ट्रेन अधिक स्पीड में होती तो हादसा भी हो सकता था।
इतना ही नहीं, मथुरा-दिल्ली रेल मार्ग पर 18 सितंबर की रात को वृंदावन रोड रेलवे स्टेशन के निकट एक मालगाड़ी पलट गयी। इसके कारण मथुरा-दिल्ली के बीच रेल यातायात लगभग ठप हो गया है। तमाम ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है। मथुरा-दिल्ली के बीच 1030 बजे चौथी लाइन चालू कर दी गई, अन्य तीनों लाइनों पर रेल यातायात ठप है।
गाजीपुर में रेलवे ट्रैक पर लकड़ी का बोटा रखने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को जमानियां रजागंज रोड रेलवे ओवरब्रिज के नीचे से गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने लकड़ी का बोटा रखने की बात स्वीकार की है। आरोपी सुहवल थाना क्षेत्र के सुहवल गांव का रहने वाला है। मुखबिर की सूचना पर रेलवे ओवरब्रिज के नीचे से 42 वर्षीय आशीष गुप्ता को गिरफ्तार किया गया।