इटावा

इटावा में बुलेट मोटरसाइकिल से स्टंट, पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई

इटावा में स्टंट करने का एक वीडियो वायरल हो रहा है। 7 सेकंड के वीडियो में बुलेट से स्टंट किया जा रहा है। जिस पर पुलिस ने एक्शन लिया है।

less than 1 minute read
Aug 08, 2024

उत्तर प्रदेश के इटावा में मोटरसाइकिल से स्टंट करना चालक को महंगा पड़ गया। स्टंट करने वाले के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। एमबी एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए 17 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। एसएसपी इटावा के निर्देश पर स्टंट करने वाले बाइक चालक के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है। बुलेट के नंबर पर चालान काटा गया। उसके साथ ही पुलिस ने स्टंट करने वालों को चेतावनी दी।‌

सोशल मीडिया पर बुलेट से स्टंट करने का मामला सामने आया है। जिसमें एक युवक हाथ जोड़कर स्टंट कर रहा है। जिसका रील बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया है। बुलेट मोटरसाइकिल के नंबर पर चालान किया गया।

एसएसपी के निर्देश पर हुई कार्रवाई

एसएसपी के निर्देश पर सोशल मीडिया टीम आरक्षी अभय शुक्ला ने बुलेट मोटरसाइकिल के नंबर से जानकारी प्राप्त की। नंबर के आधार पर 17 हजार रुपए का चलन काटा गया है। इसके साथ ही चेतावनी दी गई कि स्टंट करने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Updated on:
29 Oct 2024 08:53 pm
Published on:
08 Aug 2024 08:31 pm
Also Read
View All

अगली खबर