Teenager upset with molestation committed suicide इटावा में छेड़छाड़ से परेशान किशोरी ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। इसके बाद पुलिस अधिकारियों की आंखें खुली। आईजी रेंज कानपुर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष सहित दो सब इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया।
Teenager upset with molestation committed suicide इटावा में हृदयविदारक घटना हुई है। जिसमें बीएससी की छात्रा ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। किशोरी और उसके परिजन पुलिस से लगातार शिकायत कर रहे थे कि मोहल्ले का ही रहने वाला युवक उसे परेशान कर रहा है। शिकायत करने के बाद किशोरी के भाई के साथ मारपीट की गई। मृतका के पिता ने बताया कि थानाध्यक्ष से शिकायत की गई। लेकिन उन्होंने फर्ज से ज्यादा धर्म को महत्व दिया। कोई कार्रवाई नहीं की। लड़की की आंखें हमेशा के लिए बंद होने के बाद पुलिस की आंखें खुली। आईजी रेंज कानपुर मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। थानाध्यक्ष को निलंबित कर उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं।
उत्तर प्रदेश के इटावा के उसराहार थाना क्षेत्र में छेड़खानी से परेशान होकर एक किशोरी ने आत्महत्या कर ली। किशोरी की आत्महत्या करने के बाद हिंदू संगठनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। मृतका के पिता ने बताया कि थानाध्यक्ष मंसूर अहमद से कई बार शिकायत की गई। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिससे परेशान होकर उनकी बेटी ने जहरीला पदार्थ खा लिया।
आईजी रेंज कानपुर ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। जिनमें मुख्य आरोपी भी शामिल है। अभियुक्तों के विरुद्ध गुंडा एक्ट और गैंगस्टर की कार्रवाई की जा रही है। पीड़िता के घर की सुरक्षा के लिए पीएससी सहित पुलिस वालों को लगाया गया है। आगे किसी प्रकार की घटना ना हो और ना ही दोनों समुदायों के बीच तनाव हो। इसके लिए पुलिस को अलर्ट किया गया है।
उन्होंने बताया कि विभागीय जांच में दोषी पाए जाने पर थानाध्यक्ष उसराहार उप निरीक्षक मंसूर अहमद और चौकी पर नियुक्त उप निरीक्षक बीट आरक्षी को निलंबित किया गया है और सख्त कार्रवाई की जाएगी। थानाध्यक्ष मंसूर अहमद ने मुकदमा लिखने में लापरवाही बरती है। पत्रकारों से बातचीत के दौरान एसएसपी इटावा संजय कुमार वर्मा भी मौजूद थे।