BPSC TRE 3.0 Exam: बिहार लोक सेवा आयोग ने तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। कैंडिडेट अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। वहीं बीपीएससी ने परीक्षा के संबंध में गाइडलाइन्स भी जारी कर दिया है।
BPSC TRE 3.0 Exam: बिहार लोक सेवा आयोग ने तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। कैंडिडेट अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। वहीं बीपीएससी ने परीक्षा के संबंध में गाइडलाइन्स भी जारी कर दिया है।
टीआरई 3.0 एग्जाम के लिए 27 जिलों में चार सौ से अधिक केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा 19 से 22 जुलाई के बीच होगी। 19 को कक्षा 6-8 के लिए गणित एवं विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत और ऊर्दू विषय की परीक्षा होगी। 20 जुलाई को कक्षा 1-5 के लिए सभी विषयों की परीक्षा होगी। 21 को 9वीं और 10वीं के सभी विषय तो 22 जुलाई को 11वीं-12वीं के सभी विषयों की परीक्षा होगी।
इस भर्ती परीक्षा के जरिए 87,774 पद भरे जाएंगे। बता दें, तीसरे चरण की परीक्षा मार्च महीने में ली गई थी। हालांकि, पेपर लीक होने के बाद पूरी परीक्षा रद्द करनी पड़ी।