परीक्षा

जल्दी करें! CAT परीक्षा के लिए आवेदन करने का आज आखिरी मौका

CAT Registration Last Date: कैट परीक्षा के लिए आवेदन 1 अगस्त से शुरू हुए हैं। वहीं आवेदन करने की आखिरी तारीख 13 सितंबर है। परीक्षा 24 नवंबर के दिन आयोजित की जाएगी।

2 min read

CAT Registration Last Date: यदि आप भी MBA करना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए काम की हो सकती है। राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा कैट के लिए आवेदन करने का आज आखिरी मौका है। इसके बाद ये मौका फिर नहीं मिलेगा। इस परीक्षा के जरिए देश के टॉप एमबीए कोर्स (MBA Course) व कॉलेज में दाखिला ले सकते हैं।

ऐसे करें अप्लाई (CAT Registration)

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं
  • यहां ‘न्यू कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन’ पर जाकर लॉगिन करें (लॉगिन करने के लिए नाम, डीओबी, ईमेल, मोबाइल नंबर और ओटीपी की जरूरत पड़ेगी) 
  • रजिस्ट्रेशन होने के बाद आप अपने अकाउंट में जाएं और कैट परीक्षा का फॉर्म भरें 
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरते वक्त परीक्षा केंद्र चुनें 
  • अगले चरण में डॉक्यूमेंट्स, सिग्नेचर और फोटो अपलोड करें 
  • सबसे आखिरी में आवेदन शुल्क जमा करें और सबमिट बटन दबाएं 

आज है अंतिम तारीख (CAT Registration Last Date)

आईआईएम या दूसरे प्रतिष्ठित बिजनेस स्कूल में एमबीए/पीजीडीएम कोर्स करने के लिए 13 तारीख तक या उससे पहले अप्लाई कर दें। आज के बाद किसी भी आवेदक को मौका नहीं मिलेगा। 13 तारीख के बाद सुधार के लिए विंडो खोली जाएगी। हालांकि, अभी डेट्स की जानकारी सामने नहीं आई है। 

इस तारीख पर होगी परीक्षा

कैट परीक्षा के लिए आवेदन 1 अगस्त से शुरू हुए हैं। वहीं आवेदन करने की आखिरी तारीख 13 सितंबर है। परीक्षा 24 नवंबर के दिन आयोजित की जाएगी। ये एक संभावित तारीख है। इसमें बदलाव हो सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए iimcat.ac.in वेबसाइट पर जाएं। 

एससी/एसटी को मिलेगी राहत 

इस परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए जनरल, ईडब्ल्यूएस और एनसी-ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 2400 रुपये शुल्क देना होगा। वहीं एससी, एसटी और पीडब्व्ल्यूबीडी कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए यह राशि 1200 रुपये है। 

सिर्फ ये डिग्री वाले कैंडिडेट्स कर सकते हैं अप्लाई 

कैट परीक्षा के लिए केवल वे कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं जिनके पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री है। वहीं ग्रेजुएशन के आखिरी साल के छात्र भी अप्लाई कर सकते हैं। 

Also Read
View All

अगली खबर