परीक्षा

अब छात्र कर लें अपनी पूरी प्लानिंग, CBSE ने जारी किया Date Sheet, यहां देखें

CBSE Class 10th And 12th Date Sheet Download: सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए डेटशीट जारी कर दिया है। 15 फरवरी से परीक्षाएं शुरू होंगी।

less than 1 minute read

CBSE Class 10th And 12th Date Sheet Download: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने वर्ष 2025 की 10वीं और 12वीं परीक्षा के लिए डेटशीट जारी कर दिया है। छात्र डेटशीट देखने के लिए सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, जिसका पता है cbse.gov.in. कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होंगी।

10वीं का पहला पेपर अंग्रेजी का होगा

बोर्ड परीक्षा के अधिकांश पेपर का आयोजन पहले शिफ्ट में होगा। अधिकांश पेपर की परीक्षा सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। वहीं कुछ पेपर 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित किए जाएंगे। 10वीं कक्षा की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी। पहला पेपर अंग्रेजी का है। वहीं 12वीं कक्षा की परीक्षा भी 15 फरवरी से शुरू होगी और पहला पेपर एंटरप्रेन्योर है।

CCTV की निगरानी में होगी परीक्षा

परीक्षा को लेकर सीबीएसई ने सभी स्कूलों को आदेश दिया है कि वे सुनिश्चित करें कि सभी परीक्षा हॉलों में सीसीटीवी लगे हों। सीबीएसई ने इस संबंध में सभी स्कूलों के हेड को नोटिस जारी कर कहा कि 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं केवल उस कमरे में आयोजित की जाएंगी जहां सीसीटीवी सुविधा प्रदान की जाएगी। 

Also Read
View All

अगली खबर