GATE 2025 Registration Form Correction Last Date: IIT Roorkee ने गेट 2025 के लिए आवेदन करने फॉर्म में सुधार करने की डेट बढ़ा दी है। जानिए कब तक कर सकते हैं आवेदन-
GATE 2025 Registration Form Correction Last Date: IIT Roorkee ने गेट 2025 के लिए आवेदन करने फॉर्म में सुधार करने की डेट बढ़ा दी है। इसके मुताबिक, अब 20 नवंबर तक आवेदन में सुधार किया जाएगा। फॉर्म में सुधार करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जाएं।
फॉर्म में सुधार करने के लिए अभ्यर्थियों को लॉगिन क्रिडेंशियल जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत होगी। गेट परीक्षा के आवेदन फॉर्म में नाम, जन्म तिथि, परीक्षा शहरों की चॉइस, चयनित पेपर, जेंडर और श्रेणी जैसी जानकारी एडिट की जा सकती है।
हाल ही में गेट परीक्षा के लिए शेड्यूल जारी किया गया था। कार्यक्रम के अनुसार, परीक्षा 1 फरवरी से शुरू होकर 16 फरवरी 2024 तक चलेगी। परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में किया जाएगा। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 से 12:30 बजे तक चलेगी और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से 3:30 बजे तक आयोजित की जाएगी।
गेट परीक्षा में 30 पेपर शामिल होंगे। इन पेपरों में से उम्मीदवारों को एक या दो पेपर टेस्ट के लिए चुनने का मौका मिलता है। कुल 3 घंटे की परीक्षा होगी। परीक्षा में बहुविकल्पीय यानी (MCQ) सवाल पूछे जाएंगे। इस बार परीक्षा का आयोजन आईआईटी रूड़की के द्वारा किया जा रहा है।