परीक्षा

Rajasthan CET Exam Today: आज से शुरू राजस्थान CET लेवल की परीक्षा, छात्रों को मिली बड़ी छूट

Rajasthan CET Exam Today: 12वीं स्तर की राजस्थान सीईटी परीक्षा आज से यानी कि 22 अक्टूबर से शुरू है। राजस्थान सीईटी परीक्षा 22, 23 और 24 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी।

2 min read
Oct 22, 2024

Rajasthan CET Exam Today: 12वीं स्तर की राजस्थान सीईटी परीक्षा आज से यानी कि 22 अक्टूबर से शुरू है। राजस्थान सीईटी परीक्षा 22, 23 और 24 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा से 2 घंटे पहले केंद्र पर पहुंचना होगा। इसके साथ ही उन्हें ड्रेस को लेकर सावधानी रखनी होगी। हालांकि, इस बार 12वीं स्तर की CET परीक्षा में छात्रों को बड़ी राहत देते हुए फूल बाजू की कमीज और टी शर्ट पहनने की अनुमति दी गई है।

छात्रों को मिली बड़ी छूट (Rajasthan CET Exam)

इस बार की परीक्षा में ड्रेस को लेकर एक पाबंदी हटा दी गई है। छात्र अब फूल बाजू की शर्ट और टी शर्ट पहनकर आ सकते हैं। वहीं उन्हें पैरों में सिर्फ चप्पल पहनने की अनुमति दी गई है। जूते पहनकर आने वालों को परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं मिलेगी। जहां एक तरफ पुरुष अभ्यर्थी फूल व आधी बाजू वाली शर्ट और टी शर्ट पहन सकते हैं। वहीं महिला अभ्यर्थी सूट या साड़ी, आधी या फूल बाजू की कुर्ता/ब्लाउज पहनकर आ सकती हैं। महिलाएं बालों में साधारण रबर बैंड ही लगा सकती हैं।

इन चीजों पर है मनाही 

राजस्थान सीईटी परीक्षा में घड़ी, जूते/सैंडल, मोजे, धूप का चश्मा, बैल्ट, हैंडबैग, हेयर पिन, ताबीज, कैप/हैट, स्कार्फ, स्टॉल, शॉल, मफलर आदि पहने जाने पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। साथ ही कोट, टाई, मफलर, जाकेट, जरकिन, ब्लेजर, शॉल आदि पहनकर न आएं। जींस में मेटल बटन होने के कारण इसे पहनकर परीक्षा देने नहीं आ सकते। 

साथ में रखें पहचान पत्र 

परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड के अलावा, रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, पारदर्शी नीला बॉल पेन साथ लेकर आएं। फोटो एक महीने से ज्यादा पुराना नहीं होनी चाहिए। विशेष परिस्थिति के लिए पैनकार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस में से किसी एक की जरूरत पड़ सकती है।

Updated on:
22 Oct 2024 09:28 am
Published on:
22 Oct 2024 08:49 am
Also Read
View All

अगली खबर