24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान CET परीक्षा में धूप का चश्मा, घड़ी और ये चीजें हैं बैन, महिला अभ्यर्थी सिर्फ ये पहनकर आ सकती हैं 

Rajasthan CET Exam Guidelines: 12वीं स्तर की राजस्थान सीईटी परीक्षा कल से यानी कि 22 सितंबर से आयोजित की जा रही है। परीक्षा में जाने से पहले जान लें ये दिशा-निर्देश-

2 min read
Google source verification
Rajasthan CET Exam Guidelines

Rajasthan CET Exam Guidelines: 12वीं स्तर की राजस्थान सीईटी परीक्षा कल से यानी कि 22 अक्टूबर आयोजित की जा रही है। इस भर्ती परीक्षा के लिए सितंबर महीने से आवेदन लिए जा रहे हैं। वहीं कल से परीक्षा शुरू है। बता दें, राजस्थान सीईटी परीक्षा 22, 23 और 24 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। इस बार परीक्षा कड़ी निगरानी में ली जाएगी। सभी परीक्षा केंद्रों पर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। परीक्षार्थियों को 2 घंटे पहले पहुंचने कहा गया है।

इन चीजों को रखें साथ (Rajasthan CET Exam Guidelines)

परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड के अलावा, रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, पारदर्शी नीला बॉल पेन साथ लेकर आएं। फोटो एक महीने से ज्यादा पुराना नहीं होनी चाहिए। विशेष परिस्थिति के लिए पैनकार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस में से किसी एक की जरूरत पड़ सकती है।

यह भी पढ़ें- झारखंड सीजीएल भर्ती परीक्षा पर लेटेस्ट अपडेट, इस वेबसाइट की मदद से करें चेक  

2 घंटे पहले पहुंचें (Exam Guidelines)

RSMSSB द्वारा जारी दिशा-निर्देश के अनुसार, सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने के 2 घंटे पहले पहुंचना है। परीक्षा शुरू होने के एक घंटे पहले मेन एंट्री बंद कर दी जाएगी। 

यह भी पढ़ें- Google Jobs: गूगल में काम करने का सुनहरा मौका, अप्लाई करने से पहले जान लें ये शर्त

ये है ड्रेसकोर्ड (Dress Code For Rajasthan CET Exam)

अभ्यर्थी पूरी बाजू की शर्ट पहनकर परीक्षा दे सकेंगे। लेकिन शर्ट सादा बटन वाली होनी चाहिए। जहां एक तरफ पुरुष अभ्यर्थी फूल व आधी बाजू वाली शर्ट और टी शर्ट पहन सकते हैं। वहीं महिला अभ्यर्थी सूट या साड़ी, आधी या फूल बाजू की कुर्ता/ब्लाउज पहनकर आ सकती हैं। महिलाएं बालों में साधारण रबर बैंड ही लगा सकती हैं। वहीं महिला और पुरुष दोनों को चप्पल पहनकर आना है। 

इन चीजों पर है मनाही 

राजस्थान सीईटी परीक्षा में घड़ी, जूते/सैंडल, मोजे, धूप का चश्मा, बैल्ट, हैंडबैग, हेयर पिन, ताबीज, कैप/हैट, स्कार्फ, स्टॉल, शॉल, मफलर आदि पहने जाने पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। साथ ही कोट, टाई, मफलर, जाकेट, जरकिन, ब्लेजर, शॉल आदि पहनकर न आएं। जींस में मेटल बटन होने के कारण इसे पहनकर परीक्षा देने नहीं आ सकते।