
Google Jobs: यदि आप भी गूगल में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। गूगल में फुल टाइम नौकरी नहीं कर पाने का अफसोस है तो आप अप्रेंटिसशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं। हालांकि, ये फुल टाइम नौकरी तो नहीं है, लेकिन आप 2 साल के समय में बहुत कुछ सीख पाएंगे। कंपनी ने डिजिटल बिजनेस मार्केटिंग में अप्रेंटिसशिप पदों पर भर्ती निकाली है। अप्लाई करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट google.com पर जाएं।
अप्रेंटिसशिप फुल टाइम स्थाई नौकरी नहीं होती है। गूगल के इस डिजिटल बिजनेस मार्केटिंग अप्रेंटिसशिप प्रोग्राम (Google Digital Business Marketing Apprenticeship) की अवधि केवल 2 साल की है यानी कि 24 महीने। डिजिटल मार्केटिंग में करियर बनाने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए ये एक सुनहरा मौका साबित हो सकता है। वहीं अन्य क्षेत्र के युवा जो हाल ही में ग्रेजुएट हुए हैं, वे भी अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन 23 अक्टूबर की रात 11 बजे तक किया जा सकता है।
इस भर्ती के लिए अप्लाई करते समय कैंडिडेट्स अपनी पसंद की लोकेशन की जानकारी दे सकते हैं। आप हैदराबाद (तेलंगाना), गुरुग्राम (हरियाणा), मुंबई (महाराष्ट्र) और बेंलगुरु (कर्नाटक) में से किसी भी ऑफिस की लोकेशन चुन सकते हैं। इस बात का ध्यान रखें कि चुने गए लोकेशन से 100 किमी से ज्यादा दूर रह रहे उम्मीदवारों को रीलोकेशन की सुविधा दी जाएगी।
Updated on:
21 Oct 2024 12:55 pm
Published on:
21 Oct 2024 12:00 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
