Exam News: महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों तथा विवेकानंद मॉडल स्कूलों में स्टाफ चयन के लिए होने वाली परीक्षा अब 3 बजे से होगी।
Exam News: महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों तथा विवेकानंद मॉडल स्कूलों में स्टाफ चयन के लिए होने वाली परीक्षा तिथि तो वही रहेगी, लेकिन परीक्षा के समय में परिवर्तन किया गया है। महात्मा गांधी अंग्रेजी स्कूलों के स्टाफ चयन की परीक्षा जो पहले 25 अगस्त को दोपहर 1 बजे से 2.40 बजे तक होनी थी। अब इसी तारीख को दोपहर 3 बजे से 4.40 बजे तक होगी।
शिक्षा विभाग द्वारा महात्मा गांधी अंग्रेजी मीडियम स्कूलों में स्टाफ चयन परीक्षा 2024-25 का समय बदल दिया है। अब यह परीक्षा दोपहर 3 बजे से शुरू होगी। आरपीएससी की परीक्षा भी सेम डे होने के कारण इस परीक्षा का समय बदला है। स्टाफ सेलेक्शन के लिए 25 अगस्त यानी कि रविवार को परीक्षा आयोजित की जाएगी। पहले 1:00 से 2:40 तक परीक्षा का समय निर्धारित किया गया था। वहीं अब RPSC के कारण परीक्षा में बदलाव किया गया है।