
Rajasthan Schools On Bharat Bandh: सुप्रीम कोर्ट के अनुसूचित जाति एवं जनजाति आरक्षण में क्रीमीलेयर और कोटा के भीतर कोटा लागू करने के फैसले के खिलाफ दलित आदिवासी संगठनों ने बुधवार को भारत बंद का आह्वान किया है। इसका असर राजस्थान, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में विशेष रूप से दिख रहा है। वहीं राजस्थान में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है।
भारत बंद (Bharat Bandh) के दौरान किसी तरह की अफवाह फैलने और कानून व्यवस्था बिगड़ने के डर से राजस्थान के 12वीं तक के सरकारी व निजी स्कूल और साथ ही कोचिंग को बंद कर दिया गया है। जयपुर, दौसा, भरतपुर, भीलवाड़ा, टोंक, गंगापुर सिटी, डीग समेत पांच जिलों के स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। इसके अलावा झुंझुनू और सवाईमाधोपुर जिले में भी स्कूल बंद हैं।
बता दें, राजस्थान में भारत बंद को लेकर पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद किया गया है। वहीं कई जिलों में नेटबंदी भी की गई है। बता दें, गुरुवार से सभी स्कूल व कोचिंग अपने पुराने समय के अनुसार खुलेंगे।
Published on:
21 Aug 2024 11:40 am
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
