फर्रुखाबाद

Farrukhabad: डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में डॉक्टरों ने मरीज को चढ़ाया एक्सपायर ग्लूकोज

Farrukhabad News: डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में डॉक्टरों ने मरीज को एक्सपायर ग्लूकोज चढ़ा दिए। इससे मरीज की हालत बिगड़ गई घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आइए बताते हैं क्या है पूरा मामला ? 

less than 1 minute read
Dr. Ram Manohar Lohia Hospital

Farrukhabad RMLH News: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद के डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल डॉक्टरों ने मरीज को एक्सपायर ग्लूकोज की बोतल चढ़ा दी। मरीज के परिजनों ने जब इसकी जानकरी मौके पर तैनात नर्सिंग स्टाफ को दी तो नर्सिंग स्टाफ ने परिजनों से बोतल छीन ली। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

क्या है पूरा मामला ?

फर्रुखाबाद के डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पातल में एक बुजुर्ग महिला को डॉक्टरों ने एक्सपायर ग्लूकोज की बोतल चढ़ा दी। जब परिजनों ने इसकी जानकारी मौके पर मौजूद नर्सिंग स्टाफ को दी तो हंगामा मच गया। नर्सिंग स्टफ ने एक्सपायर बोतल परिजनों से छीन ली। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

मरीज की बिगड़ी हालत 

एक्सपायर ग्लूकोज चढाने से मरीज की हालत बिगड़ गई। डॉक्टरो ने मरीज की जांच की और इलाज किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना में CMS अशोक प्रियदर्शी की लापरवाही सामने आ रही है। डॉक्टर राम मनोहर लोहिया जिला अस्पताल में परिजन जांच की मांग कर रहे हैं। 

Also Read
View All

अगली खबर