Heavy rainfall alert June 2025: देश में समय से पूर्व दस्तक दे चुके मानसून को लेकर मौसम विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को राहत भरी खबर दी है। विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि इस बार जून माह में सामान्य से कहीं अधिक, 108 प्रतिशत बारिश होने की संभावना है।
आमतौर पर जून में 160.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जाती है, लेकिन इस बार इसके कहीं ज्यादा होने की उम्मीद है। यह किसानों और आम जनता दोनों के लिए एक अच्छी खबर है, खासकर भीषण गर्मी के बाद।
आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने बताया कि जून माह में सामान्यतः तीन से चार दिन लू चलती है, लेकिन इस बार लू चलने के आसार बेहद कम हैं। यह उन क्षेत्रों के लिए बड़ी राहत है जो अक्सर जून में भीषण गर्मी और लू की चपेट में आते हैं।
पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के सचिव एम. रविचंद्रन ने जानकारी दी कि इस मानसून सीजन में मानसून कोर जोन में सामान्य से अधिक (दीर्घावधि औसत 87 सेंटीमीटर का 106 प्रतिशत से अधिक) बारिश होने की उम्मीद है। मानसून कोर जोन में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, ओडिशा और आसपास के इलाके शामिल हैं। यह क्षेत्र दक्षिण-पश्चिम मानसून के दौरान अधिकांश बारिश प्राप्त करता है और इसकी कृषि काफी हद तक मानसून पर निर्भर करती है। ऐसे में इन राज्यों के किसानों के लिए यह पूर्वानुमान विशेष रूप से उत्साहजनक है।
हालांकि, पूरे देश में बारिश की स्थिति एक जैसी नहीं रहने का अनुमान है। आईएमडी के अनुसार, उत्तर-पश्चिम भारत में सामान्य बारिश होने की संभावना है, जबकि पूर्वोत्तर राज्यों में सामान्य से कम बारिश दर्ज की जा सकती है।
यूपी में इस बार मानूसन के दौरान खूब बारिश होगी। मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार खासतौर पर पश्चिमी यूपी में ज्यादा बारिश होगी। साथ ही जून में भी बादलों की आवाजाही, बारिश के सिलसिले के बीच तपिश का प्रभाव कुछ कम रहेगा। लू की स्थिति वाले दिन सामान्य से कम रहेंगे।
उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में बुधवार को भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मैदानी जिलों में हल्की बारिश के आसार हैं। इसके अलावा पूरे राज्य में 40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है।