फर्रुखाबाद

Public Holiday: 5 सितंबर से लगातार 3 दिन के अवकाश की घोषणा, स्कूल-कॉलेज और ऑफिस रहेंगे बंद

UP holiday celebration कल से स्कूलों, कॉलेजों में लगातार तीन दिनों की छुट्टी हो रही है। भारतीय जीवन बीमा निगम की शाखाओं में भी लगातार तीन दिनों तक काम नहीं होगा। 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा के दिन भी स्कूलों में छुट्टी रहेगी।

less than 1 minute read
फोटो सोर्स- एआई जनरेटेड इमेज)

UP holiday celebration उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में 5 सितंबर से लगातार 3 दिन की छुट्टी मिल रही है। इसके साथी बुधवार 17 सितंबर को भी विद्यालय बंद रहेंगे उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद से जारी अवकाश तालिका में इसकी जानकारी दी गई है। 6 सितंबर को अदालत में भी कामकाज नहीं होगा। इंटर कॉलेजों में भी अवकाश घोषित किया गया है। 5 सितंबर को सभी सरकारी कार्यालय स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे। जिलाधिकारी कार्यालय विकास भवन सहित अन्य विभागों में भी छुट्टी रहेगी।

ये भी पढ़ें

स्कूलों में 4 सितंबर के बाद लगातार 3 दिनों की छुट्टी, जानें बैंकों, अदालतों और सरकारी कार्यालयों की छुट्टी

स्कूलों-कॉलेजों में लगातार तीन दिनों की छुट्टी

उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद से जारी अवकाश तालिका के अनुसार सितंबर महीने में कई महत्वपूर्ण त्योहार पड़ रहे हैं। जिसमें विश्वकर्मा पूजा, अनंत चतुर्दशी और ईद-ए-मिलाद शामिल है। 5 सितंबर को बारावफात है। इस दिन सभी स्कूल कॉलेज सरकारी कार्यालय में छुट्टी रहेगी। जिलाधिकारी कार्यालय में भी 5 सितंबर को अवकाश है। 6 सितंबर शनिवार को अनंत चतुर्दशी की छुट्टी हो रही है। ऐसे में स्कूल लगातार तीन दिनों तक बंद रहेंगे। 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा का अवकाश है।

एलआईसी लगातार 3 दिनों तक बंद

कल 5 सितंबर को सभी बैंकों में छुट्टी रहेगी।‌ ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन से जारी अवकाश तालिका के अनुसार 5 सितंबर को ईद ए मिलाद (बारावफात) की छुट्टी रहेगी। इस महीने में चार रविवार पड़ रहे हैं। इसके अतिरिक्त दूसरा और चौथा शनिवार को भी बैंकों में छुट्टी रहती है। इस प्रकार सितंबर महीने में बैंकों कल 7 दिनों की छुट्टी रहेगी। भारतीय जीवन बीमा निगम की शाखाओं में लगातार तीन दिनों की छुट्टी हो रही है। 5 तारीख शुक्रवार बारावफात की छुट्टी है। एलआईसी में 5 दिन का सप्ताह होता है। यहां पर शनिवार और रविवार 2 दिन में स्थाई रूप से काम नहीं होता है।

Updated on:
05 Sept 2025 08:51 am
Published on:
04 Sept 2025 10:11 pm
Also Read
View All

अगली खबर