Gujarati Saree For Wedding- शादियों के सीजन में दिखना चाहते हैं खूबसूरत तो जरूर ट्राई करें, ये बेहतरीन गुजराती साड़ियां।
Gujarati Saree For Wedding: नवम्बर - दिसंबर का महीना शादियों का सीजन लेकर आता है, और इसके साथ ही हर किसी के मन में यह सवाल भी होता है, कि शादी में क्या पहना जाए और क्या नहीं। ऐसे में औरते सोचती हैं कि कौन सा रंग सबसे अच्छा लगेगा, कौन सी साड़ी सबसे ज्यादा ट्रेंडी लगेगी। ऐसे में सभी चाहते हैं कि वो जो भी पहने उसमें खूबसूरत और सबसे अलग दिखें। हाल ही में सोशल मीडिया पर सोनम कपूर का गुजराती साड़ी लुक वायरल हुआ है, तब से गुजराती साड़ियों का क्रेज बढ़ गया है। घरचोला साड़ी इस समय सबसे ज्यादा लोगों की पसंद बन गई है। लेकिन आप चाहे तो इसके अलावा और भी कई सारे डिजाइन है, जो आप ट्राई कर सकती हैं।
गुजराती साड़ी पहनना पसंद है, तो इस बार पटोला साड़ी डिजाइन को जरूर करें ट्राई। इसमें फूल पत्तियों, चिड़ियां जैसे प्रिंट वाले डिजाइन आपको देखने को मिलेंगे। पटोला साड़ी में खासतौर पर सिल्क फैब्रिक का इस्तेमाल किया जाता है। इस तरह की साड़ी को आप शादियों में कैरी कर सकती हैं। सिल्क काफी रिच फैब्रिक होता है, जिस वजह से आपको पटोला साड़ी में शानदार लुक मिलेगा।
अगर आप शादी में कुछ लाइट पहनना चाहती हैं, तो लाइट मैटेरियल की गुजराती बांधनी प्रिंट साड़ी जरूर ट्राई कर सकती हैं। आरामदायक होने के साथ इसे संभालना भी बहुत आसान होता है। बांधनी प्रिंट कभी भी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होती है। सही ज्वेलरी के साथ आपका लुक और भी खिल उठेगा। बांधनी साड़ी चुनते समय कलर कॉन्ट्रास्ट का खास ख्याल रखें। अगर आपको प्रिंटेड साड़ी पहनना पसंद है, तो इसके लिए आप बांधनी साड़ी को वियर कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी काफी अच्छी लगती हैं। आजकल ये काफी ट्रेंड में भी है।
गुजराती शादियों में घरचोला साड़ी सबसे अहम होती है, जिस भी लड़की की शादी होती है, वो इस दिन इस साड़ी को जरूर पहनती है। आमतौर पर इसमें सफेद और लाल रंग का कॉन्ट्रास्ट रहता है। हाल ही में बॉलीवुड की एक्टर्स सोनम कपूर ने भी इस साड़ी को वियर किया है। सोनम कपूर गुजराती घरचोला साड़ी में बहुत प्यारी लग रही है। इस सीजन में आप भी इस साड़ी को अटेंड कर पारंपरिक और खूबसूरत नजर आएंगी।