Happy B'Day Nushrratt Bharuccha: जब फैशन की बात आती है, तो बॉलीवुड एक्ट्रेस Nushrratt Bharuccha अपने हाई फैशन सेंस से लोगों के बीच एक ट्रेंड सेट कर देती हैं। अगर आप भी अपने पार्टी लुक में एलिगेंस का तड़का लगाना चाहती हैं, तो Nushrratt से स्टाइलिंग इंस्पिरेशन लेना एक बेहतरीन आइडिया हो सकता है।
Happy B'Day Nushrratt Bharuccha: आज नुसरत भरूचा अपना 40वां बर्थडे सेलिब्रेट करेंगी , लेकिन यकीन मानिए उनकी खूबसूरती आज भी उन्हें सबसे अलग बनाती है। नुसरत भरूचा ने बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग से खास पहचान बनाई है। वहीं, उनके बोल्ड और ट्रेंडी फैशन सेंस ने भी लोगों का ध्यान खींचने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। उनके लुक्स में बोल्डनेस, एलीगेंस और ट्रेंड का परफेक्ट कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है।अगर आप भी किसी खास पार्टी में सबकी नजरों का सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बनना चाहती हैं, तो Nushrratt के कुछ स्टाइलिंग एलिमेंट्स को जरूर अपनाएं।
नुसरत भरूचा का यह लुक पारंपरिक और मॉडर्न का बेहतरीन मिश्रण है। उन्होंने डार्क ब्राउन साड़ी में बेहद ही सेक्सी मैचिंग ब्लाउज़ पहना है, जो ट्यूब ब्लाउज है और लुक को मॉडर्न टच दे रहा है। साथ ही, उन्होंने जूलरी को काफी मिनिमल रखा है और कानों में स्टेटमेंट एयररिंग्स पहने हैं, जो क्लासी लुक के साथ ग्लैमर को ऐड कर रहे हैं। यह लुक उन महिलाओं के लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन है, जो पारंपरिक पहनना चाहती हैं लेकिन मॉडर्न फील भी चाहती हैं।
नुसरत भरूचा गोल्डन सीक्विन ग्लिटरी ड्रेस में काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। इस बॉडी-फिटेड ड्रेस में उनका लुक बोल्ड, कंफिडेंट और एलिगेंट का शानदार तालमेल है। साथ ही, उन्होंने इसे न्यूड मेकअप, स्लीक हेयर और मिनिमल जूलरी के साथ पेयर किया, ताकि सारा फोकस ड्रेस की शाइन और फिट पर रहे। अगर आप भी किसी हाई-फाई पार्टी में जा रहे हैं, तो आपके लिए ऐसा लुक अपनाना शानदार हो सकता है।
Nushrratt का साइड स्लिट वाली लॉन्ग ड्रेस में लुक हॉटनेस और एलीगेंस का बेहतरीन बैलेंस है। इस आउटफिट में उनका कॉन्फिडेंस साफ़ झलकता है। ड्रेस का साइड स्लिट न सिर्फ लुक में एक बोल्ड एलिमेंट जोड़ता है, बल्कि ये फिगर को खूबसूरती से फ्लॉन्ट करने का शानदार तरीका भी होता है। उन्होंने इस लुक को सिंपल एक्सेसरीज, न्यूड मेकअप और खुले बालों के साथ कैरी किया, जिससे लुक और भी ग्रेसफुल नजर आया। अगर आप भी किसी खास पार्टी के लिए इंस्पिरेशन ढूंढ रहे हैं, तो यह लुक आपके लिए परफेक्ट हो सकता है।
नुसरत भरूचा का वाइट मोनो लुक क्लासी और एलिगेंट का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है। उन्होंने स्ट्रैपी वाइट बॉडीकॉन आउटफिट पहना, जिसे शानदार तरीके से स्टाइल किया ।उनके लुक को और निखार दिया मिनिमल न्यूड मेकअप, सिंपल हेयरस्टाइल, पर्ल ईयररिंग्स और बोल्ड लिपस्टिक। यह लुक दिखाता है कि कैसे एक सिंगल कलर पैलेट में भी आप स्टाइलिंग से कमाल कर सकती हैं।अगर आप भी किसी पार्टी में ग्लो करना चाहती हैं, तो यह लुक आपके लिए एक शानदार चॉइस हो सकता है।