10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करोड़ों की प्रॉपर्टी और कारों का कलेक्शन, जानिए Varun Dhawan की नेटवर्थ के साथ लग्जरी लाइफस्टाइल

Varun Dhawan: वरुण धवन अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं। लोगों के दिल जीतने वाले इस एक्टर की जिंदगी भी उतनी ही शानदार है । करोड़ों की प्रॉपर्टी, सुपर लग्जरी गाड़ियां और ग्लैमरस ठाठ। आइए जानते हैं उनकी लाइफस्टाइल से जुड़ी कुछ खास बातें।

3 min read
Google source verification

भारत

image

MEGHA ROY

Apr 24, 2025

Varun Dhawan's net worth

Varun Dhawan's net worth

Happy Birthday Varun Dhawan: बॉलीवुड के चहेते एक्टर वरुण धवन 24 अप्रैल को अपना 38वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं। जन्मदिन जितना उनके लिए खास है, उससे कहीं ज्यादा उनके चाहने वालों के लिए खास है। वरुण ने 2012 में फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी और तभी से वे लगातार सफलता की ऊंचाइयों को छूते आ रहे हैं। उनकी एक्टिंग और एनर्जी ने उन्हें इंडस्ट्री का सुपरस्टार बना दिया है। इस बीच वरुण धवन की नेट वर्थ में भी खासा इजाफा हुआ है। आइए जानते हैं कि आखिर कितनी संपत्ति के मालिक हैं एक्ट वरुण धवन और साथ ही कुछ रोचक बातें भी।

वरुण धवन की नेटवर्थ (Varun dhawan net worth)

डिस्क्रिप्शननेटवर्थ
नेटवर्थ
कमाई के स्रोतफिल्में, ब्रांड एंडोर्समेंट्स, स्टेज परफॉर्मेंस
2017 की कमाई (फोर्ब्स के अनुसार)₹43.50 करोड़
2018 की कमाई (फोर्ब्स के अनुसार)₹49.58 करोड़
फिल्म "बेबी जॉन" के लिए फीस₹20 करोड़
कुल संपत्ति (मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार)₹205 करोड़

वरुण धवन की कमाई का मुख्य स्रोत उनकी फिल्में, ब्रांड एंडोर्समेंट्स और स्टेज परफॉर्मेंस हैं। फोर्ब्स के मुताबिक 2017 में उन्होंने करीब 43.50 करोड़ रुपये कमाए थे, जो 2018 में बढ़कर 49.58 करोड़ रुपये हो गए। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म बेबी जॉन के लिए उन्होंने 20 करोड़ रुपये फीस ली थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी कुल संपत्ति करीब 205 करोड़ रुपये है। वह सलमान खान के इंटरनेशनल टूर बॉलीवुड बिग वन का भी हिस्सा रह चुके हैं।

इसे भी पढ़ें- Emraan Hashmi का 16 करोड़ का आलीशान घर, देखिए डाइनिंग एरिया से लेकर गैलरी तक की शानदार तस्वीरें

वरुण धवन का आलीशान घर (Varun Dhawan's luxurious house)

वरुण धवन मुंबई के जुहू इलाके में एक बेहद स्टाइलिश और आरामदायक 4 BHK फ्लैट में रहते हैं। इस घर की कीमत लगभग 20-25 करोड़ रुपये बताई जाती है और इसे उनकी मां करुणा धवन ने डिजाइन किया है। घर में एक खूबसूरत लिविंग एरिया, जिम, स्टाइलिश बेडरूम्स और एक खास फोटो वॉल है। अब वरुण अपनी पत्नी नताशा और बेटी के साथ जुहू की 'ट्वेंटी' नामक बिल्डिंग के 7वें माले पर स्थित एक नए फ्लैट में शिफ्ट होने वाले हैं। इस नए घर की कीमत लगभग 44.52 करोड़ रुपये है और इसका क्षेत्रफल 5,112 वर्ग फुट है।

वरुण धवन की लग्जरी कारें और बाइक का कलेक्शन

कार कलेक्शनकीमत (लगभग)
ऑडी Q7₹89.90 लाख
मर्सिडीज-बेंज GLS 350d 4Matic₹88 लाख
लैंड रोवर LR3₹59 लाख
रॉयल एनफील्ड बाइक₹2.40 लाख
पोलारिस स्पोर्ट्समैन 850 क्वाड बाइक₹2.50 लाख

कारों और बाइक्स के शौकीन वरुण के पास कई लग्जरी गाड़ियां हैं। उनके पास ऑडी Q7 (कीमत लगभग ₹89.90 लाख), मर्सिडीज-बेंज GLS 350d 4Matic (लगभग ₹88 लाख), और लैंड रोवर LR3 (लगभग ₹59 लाख) शामिल हैं। इसके अलावा, उनके पास एक रॉयल एनफील्ड बाइक (₹2.40 लाख) और एक पोलारिस स्पोर्ट्समैन 850 क्वाड बाइक भी है।

इसे भी पढ़ें- जिम से लेकर स्विमिंग पूल तक… Sachin Tendulkar के करोड़ों का बंगला, कीमत और खासियतें जानकर रह जाएंगे दंग

आने वाली फिल्में

वरुण धवन जल्द ही बड़े पर्दे पर कई रोमांचक फिल्मों में नजर आने वाले हैं। 2025 में उनकी आने वाली फिल्मों में सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी (जाह्नवी कपूर के साथ), जवानी है तो इश्क है (पूजा हेगड़े के साथ) और बॉर्डर 2 शामिल हैं। इन फिल्मों को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं।

अगर आप इस तरह के सेलेब के लाइफ से जुड़ी बातों को पढ़ना चाहते हैं तो पत्रिका के लाइफस्टाइल न्यूज (Lifestyle News) सेक्शन की खबरों को पढ़िए। यहां पर आपको इस सेक्शन की रोचक खबरें मिलेंगी।